नंधौर से रेस्क्यू कर15 फिट के अजगर को सुरक्षित पहुँचाया जंगल में

नंधौर से रेस्क्यू कर15 फिट के अजगर को सुरक्षित पहुँचाया जंगल में
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दिनांक 10 \ 9 \ 2022 सांय 5:45 सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी, नंधौर, सुनील शर्मा को मिली सूचना के अनुसार

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल शहर की सीवरेज व पेयजल योजना की मरम्मत हेतु जारी किए 28 लाख-जिलाधिकारी, धीराज सिंह गर्ब्याल।

प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग हल्द्वानी एवं उपप्रभागीय वनाधिकार नंधौर के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वन क्षेत्राधिकारी, नंधौर, हल्द्वानी वन प्रभाग,

यह भी पढ़ें 👉  दरोगाओं के ट्रांसफर के साथ मिले नए दायित्व दिनेश चंद्र जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव राठौड़ बने एसओजी प्रभारी प्रमोद पाठक पीआरओ व०पु०अ०

हल्द्वानी सुनील शर्मा के द्वारा स्वयं स्नैक रेस्क्यू टीम के साथ एक 15(पन्द्रह) फिट के अजगर का रेस्क्यू किया गया। टीम में प्रेम मसीह, यश पाल सिंह गौनिया आदि शामिल रहे।