हल्द्वानी पुलिस एवं एस.ओ.जी पुलिस टीम ने 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
गुरप्रीत सिंह उर्फ मोन्टू पुत्र अमरीक सिंह नि0. गोविन्दपुर सुभाषनगर भोटियापडाव उम्र-35 वर्ष।
फरार अभियुक्तः- अमन पुत्र रविन्द्र नि0 उपरोक्त।
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों/जनपदों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-06-at-09.38.42.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-06-at-09.54.49.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु अवैध नशे की तस्करी के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 06.02.2023 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान 01 शराब तस्कर को 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
दिनांक-06.02.2023 को एस0ओ0जी0 एवं हल्द्वानी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व नशे के तस्कारों की धरपकड अभियान के तहत अभियुक्त गुरप्रीत सिंह उर्फ मोन्टू पुत्र अमरीक सिंह नि0. गोविन्दपुर सुभाषनगर भोटियापडाव उम्र-35 वर्ष को अपने घर के बाहर उतारी गयी (Blender Pride, 100 Pipers, teachers, Red label, black and white, signature, valentine आदि ) लगभग 25 अलग-अलग बांड की अवैध शराब कुल 419 बोतल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 66/23 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अन्य बाहरी जनपदों से सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाता है और हल्द्वानी और पहाडी जनपदो में ऊंचे दामों में अवैध तस्करी करता है। गोविन्दपुरा सुभाषनगर भोटिया पडाव स्थित अभियुक्त को घर के सामने से।
पुलिस टीम- व0उ0नि0 श्री विजय मेहता, कोतवाली-हल्द्वानी – राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल – महिला उ0नि0 मन्जू ज्याला, कोतवाली हल्द्वानी।- हे0कानि0 कुंदन सिंह कठायत एस0ओ0जी – हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला, एस0ओ0जी0 – कानि0 प्रकाश बराल, कोतवाली हल्द्वानी – कानि0 घनश्याम रौतेला, कोतवाली हल्द्वानी। – कानि0 अशोक रावत एस0ओ0जी0 – कानि0 भानू प्रताप एस0ओ0जी0 – कानि0 अनिल गिरी एस0ओ0जी0-कानि0 दिनेश नगरकोटी एस0ओ0जी0 आदि मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595