एमबी इंटर कालेज मैदान में 2 करोड़ 18 लाख में हुआ ठेका ( टेंडर ) प्रदर्शनी नुमाइश का
स्थानीय कारोबारियों ( ठेकेदारों ) में भारी रोष व्याप्त है
प्रतिवर्ष प्रदर्शनी ( नुमाइश ) के नाम पर करोड़ो के ठेके देकर पैसे की की जाती है बंदबांट
वर्ष 2022 में GST की धनराशि 20 लाख दी गई थी इस वर्ष GST ?
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में प्रतिवर्ष एमबी इंटर कॉलेज मैदान में मनोरजन मेला ( प्रदर्शनी नुमाइश ) का ठेका ( टेंडर ) के माध्यम आयोजित किया जाता है विगत कुछ वर्षों पहले जो मनोरजन प्रदर्शनी ( नुमाइश ) का ठेका टेंडर मात्र कुछ लाख रुपए में हुआ करता था |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/maxresdefault.jpg)
आज वर्ष 2023 में विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 करोड़ 18 लाख में ठेका ( टेंडर ) प्रदर्शनी नुमाइश का टेंडर हुआ ,
सबसे अहम सवाल यह है जिस मैदान में करोड़ों रुपए की नुमाइश का टेंडर ( ठेका ) विगत पिछले कई वर्षो से ट्रस्ट के द्वारा बाहरी व्यक्ति के नाम खुल रहा है –
इससे स्थानीय कारोबारियों ( ठेकेदारों ) में भारी रोष व्याप्त है ,
स्थानीय कारोबारियों ( ठेकेदारों ) का कहना है कि कुछ लोगो ( जिनका ठेकेदारी से दूर दूर तक नहीं कोई वास्ता ) उनकी साठ गांठ के चलते बाहरी लोगो को दे रहे है बढ़ावा ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/sddefault-1.jpg)
वही एमबी कॉलेज विगत कई वर्षों से सुर्खियों में रहा है विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक एमबी इंटर कॉलेज मैदान ट्रस्ट विवादों में है
जानकारी के मुताबिक शहर में सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ताओं के द्वारा एमबी इंटर कॉलेज मैदान को लेकर विगत कुछ वर्षो पूर्व आयोग की शरण में गए थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/Right-to-Information-RTI.jpg)
जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट द्वारा सरकारी भूमि फ्री होल्ड करवाकर प्रतिवर्ष प्रदर्शनी ( नुमाइश ) के नाम पर करोड़ो के ठेके देकर पैसे की की जाती है बंदबांट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/ppppp.jpg)
वही बात बात की जाए तो इसी मैदान में ट्रस्ट के द्वारा व्यावासिक प्रतिष्ठान बनाकर प्रतिवर्ष किराये की मोटी धनराशि वसूली जाती है जिसको लेकर समय-समय पर आरटीआई कार्यकर्तााओ द्वारा आयोग की शरण में भी पहुंचते हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595