सिटी मजिस्ट्रेट की ताबड़तोड़ छापेमारी में 27 घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद

सिटी मजिस्ट्रेट की ताबड़तोड़ छापेमारी में 27 घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | व्यवासायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहे है। घरेलू सिलेंडरों के व्यावासिक उपयोग मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए

नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक रेनू त्रिपाठी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रामपुर रोड स्थित 20 होटलों में 27 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद कर इन्हें जब्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बाजार छेत्र में अवैध शराब कैसिनो-जुए का कारोबार चरम पर संरक्षण ?

प्रशासनिक टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान चलाते हुए रामपुर रोड स्थित होटलों में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के ‘दशरथ’ बंशीधर भगत के विवादित बोल विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ

प्रशासन की एकाएक कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान 20 होटलों में घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा था। टीम को इन होटलों से 27 सिलेंडर बरामद किये। इनमें चार एचपी, 11 इंडेन और 12 भारत गैस कंपनी के सिलेंडर शामिल हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी सिलेंडर जब्त किए गए हैं। आख्या डीएम को भेजी जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। टीम में वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक रेनू त्रिपाठी, लिपिक मीनाक्षी बोरा, मनीष उप्रेती आदि शामिल रहे।