- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी —–
स्टूडेंट यूनियन गर्जन सोसायटी एवं गऊ सेवकों द्वारा एसडीएम कोर्ट परिसर में शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 28-4-24 को सेंथेरेजा चर्च स्कूल काठगोदाम हल्द्वानी में धर्मान्तरण एवं विद्यालय के कार्यक्रम गऊ मांस पकाने की निष्पक्ष जाँच अभी तक नहीं होने पर मिशनरी को बचाने के भी गंभीर आरोप लगाते हुए स्टूडेंट यूनियन गर्जन सोसायटी एवं गऊ सेवकों द्वारा सामूहिक रूप से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया और जल्द ही निष्पक्ष जाँच की अपनी मांग को रखते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द ही धर्मान्तरण एवं विद्यालय में प्रतिबंधित मांस बनाने वालो के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तो गऊ रक्षक सेवकों द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
जानकारी के मुताबिक 28-4-24 को गऊ सेवकों को सूचना प्राप्त हुई की, सेंथेरेजा चर्च स्कूल काठगोदाम हल्द्वानी में धर्मान्तरण एवं विद्यालय के कार्यक्रम गऊ मांस पकाया गया हे, तत्काल गऊ सेवको द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को मामले की जानकारी दी गयी, सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा तहसीलदार, थानाध्यक्ष काठगोदाम, पशु चिकितासाधिकारी, तथा फूड इंस्पेक्टर को भेज, चर्च की सर्चिंग कराई गयी,



पशु चिकित्साधिकारी द्वारा मांस के सेम्पल कलेक्ट कर सील करके थानाध्यक्ष को दें दिए हे, थानाध्यक्ष द्वारा दो दिन बाद सेम्पल जाँच ऋषिकेश भेजी गयी, गऊ सेवक जोगेन्द्र राणा जोगी द्वारा जब सम्बंधित अधिकारिओ से इस मामले की जानकारी ली गयी तो, थानाध्यक्ष काठगोदाम ने ऋषिकेश लेब में पके मांस की जाँच नहीं होने तथा उस मांस को हैदराबाद की कोई निजि लेब में भेजनें की बात कही, इसी क्रम में स्टूडेंट यूनियन गर्जन सोसायटी एवं गऊ सेवकों द्वारा सामूहिक रूप से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया, सोसायटी अध्यक्ष पंकज खत्री ने ज्ञापन में निष्पक्ष जाँच करने तथा सेंथेरेजा स्कूल चर्च के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा सभी दोषिओ पर कानूनी कारवाही करने की मांग की l शिक्षा के मंदिर में धर्मान्तरण एवं गऊ मांस तथा किसी भी प्रकार का मांस बनाना उचित नहीं हे, ज्ञापन देने वालों में, पंकज खत्री, जोगेन्द्र राणा जोगी, दीपांशु पोखरिया, पवन गुप्ता, भविष्य रावत, गौतम भोला, करन जायसवाल, एव दर्जनों कार्यकर्त्ता व मातृशक्ति उपस्थिति रही l
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595