- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी नगर निगम सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा शहर की सड़को को गढ्ढा मुक्त बनाने की बात कही गई थी अपने वायदे को निभाते हुए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/JJJJJJJJJJJ-1.jpg)
नवाबी रोड क्षेत्र में नगर निगम के बजट से सड़कों पर पैच वर्क करने का काम शुरू हो गया है, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण भी किया। साथ ही संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पैच वर्क अच्छे तरीके से होना चाहिए, उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है या नई सड़कों के लिए जो भी बजट आया है, उसका कार्य शुरू हो चुका है और जल्द से जल्द हल्द्वानी शहर को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
नगर निगम क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की ओर कार्य शुरू हो चुका है। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त जल्दी कर दिया जाएगा। ऐसे में जनता से उनके द्वारा किया गया वादा पूरा हो रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595