अमीर बनने की चाहत में बना शराब तस्कर 372 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस हिरासत में

अमीर बनने की चाहत में बना शराब तस्कर 372 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस हिरासत में
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर अवैध शराब की तस्करी/सेवन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04/01/2022 को थानाध्यक्ष चोरगलिया हरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा दानी बंगर बैरियर के पास से धोराडाम कलकत्ता फार्म किच्छा जिला उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति को बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना से 372 पाउच अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना चोरगलिया में एफ.आई.आर. नंबर 01/2022 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि वह विगत 5-6 महीनों से वह अवैध कच्ची शराब बेचने का काम कर रहा था वह धोराडाम किच्छा से अवैध कच्ची शराब का एक ट्यूब 1600 रुपए में खरीदता है जिसको पन्नियो में भरकर लगभग 4000 से ₹5000 में बेच देता है। इस मुनाफे के कारण वह कच्ची शराब का व्यवसाय करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  साहूकार अधिनियम के तहत ब्याज के कारोबार करने वाले को लेना होगा लाइसेंस – सुप्रीम कोर्ट

पुलिस टीम
1 SO हरेंद्र सिंह नेगी
2 का0 ना.पु. भारत भूषण
3 का0 ना.पु. वीरेंद्र राणा
3 का0 ना.पु. हीरा सिंह

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...