मेयर V \ S विधायक आरोप प्रत्यारोप ज़ुबानी जंग-क्या लाएगी रंग शहर के पार्को \नहरों से अतिक्रमण ?

मेयर V \ S विधायक आरोप प्रत्यारोप ज़ुबानी जंग-क्या लाएगी रंग शहर के पार्को \नहरों से अतिक्रमण ?
ख़बर शेयर करें -

सरकारी विभागों की मिलीभगत या माननीयो के संरक्षण के परिणाम आधे घंटे की बरसात में शहर पानी पानी

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी प्रत्येक वर्ष मानसून की बारिश में ताल तलैय्या बनकर कहर ढाता है , आइये आज इसके तथ्यों को उजागर करते है | 1990 के दशक में इसी 59 विधानसभा हल्द्वानी में

काठगोदाम से तीनपानी बरेली रोड – पंचायत घर बरेली रोड एवम नैनीताल रोड से वर्कशॉप लाइन होते हुए , प्रेम टॉकीज रोड ,मटर गली ,बाजार छेत्र से सिंचाई विभाग की नहर सुचारु रूप से खुली थी ,सिंचाई विभाग के द्वारा  कई स्थानों पर जाल लगाए गए थे ,बरसातों में जब गौलानदी में बरसातों के चलते पेयजल सप्लाई वाधित होने पर बाजार छेत्र की जनता इसी नहर के पानी का उपयोग करती थी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड की बेटी दीक्षा अग्रवाल टॉप टेन में पहुँची

बात की जाए तो बरसाती नहर से निकलने वाली नहर मटर गली में खुली थी , इसी नहर से एक गूल व्यामशाला होते हुए , राममंदिर , डी के पार्क , रामलीला मैंदान के निकट होते हुए आगे जाती थी ,वही मटर गली में ,भैरव चौक मंदिर के निकट नहर खुली थी आज अवैध कब्ज़ा कर दुकाने बना ली गई , महावीर गंज में पनचक्की इसी नहर के पानी से स्वाचालित थी इसके ऊपर भी बड़ी बड़ी दुकाने बना दी गई , पनचक्की जिसके ठीक सामने नहर के ऊपर एक विशाल जाल सिंचाई विभाग के द्वारा लगाया गया था , समय बदलता गया शहर में आबादी  व्यापारी बढ़ते गए फिर शुरू हुआ नहरों पर अतिक्रमण का खेल – प्रेम  टाकीज से लेकर बरेली रोड तक नगर पालिका \ नगर निगम के द्वारा फड़ो की तहबाजारी की रसीद पर नहर पर

यह भी पढ़ें 👉  2500 रुपये का ईनामी गैंगस्टर को जनपद नैनीताल की थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

अतिक्रमणकारियों ने माननीयो की शह एवम नगर पालिका की मिलीभगत से नहरो पर बहुमंजिले व्यावासिक प्रतिष्ठान बना लिये कुछ ने लाखो रुपयों में बेंच भी दिये , इसी कड़ी में  हाईडिल गेट के निकट एक विशाल व्यावासिक मॉल बनाया गया , निर्माण कार्य के दौरान नहर में अतिक्रमण कर दिया गया जिसके फल स्वरूप आज आधे घंटे की बारिश में सबसे अधिक पानी की निकासी सड़को पर वही से होती है

सबसे अधिक सिंचाई विभाग की नहर पर अतिक्रमण प्रेम टाकीज रोड से मटर गली  तक निवर्तमान में नगर पालिका से तह बाज़ारी की रसीद के आधार पर नहर 

महावीर गंज में नहर के ऊपर टीन शेड डाल एक राजनैतिक पार्टी का कार्यालय बना दिया गया था ,आज वहा दुकाने बनाकर मोटी धनराशि में बेच दी गई है या मोटे किराएदारी पर बाहरी लोगो को दे दी गई है —

यह भी पढ़ें 👉  इस देश में महिलाओं को सर्वाधिक सम्मान मिल रहा है: वानाती श्रीनिवासन

सबसे बड़ा सवाल यही है जब सम्पूर्ण नहरों \ नालो \गूलों पर अवैध निर्माण कर भवन , व्यावासिक प्रतिष्ठान बना दिये गये , तो बरसातों में पानी की निकासी कैसे होगी ,

रही सही कमी महानगर हल्द्वानी की नहरों \ नालो को ( कवर ) पाट दिया गया , जिसके कारण आजतक सफाई भी नहीं हुई क्योकि कवरेज नहरों में सफाई कर्मचारियों का जाना सम्भव नहीं , अत्याधिक कूड़ा फसे होने की स्थिति में बरसातों में पानी नहरों से बहते हुए सड़को पर आता है

शहर हो जाता है जलमग्न — ज़िम्मेदार कौन – अतिक्रमणकारी – संबन्धित विभाग – या संरक्षण देने ????

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...