![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG_20210921_142402-1024x576.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – हालात-ए-शहर , हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में ओबीसी छात्रों के एडमिशन को लेकर हुआ हंगामा छात्रों का कहना है | कि तहसील में ओबीसी प्रमाण पत्रों के संदर्भ कहा गया कि 15 दिनों के अंदर आपको प्रमाण पत्र मिल जाएगा ,वहीं छात्रों ने आरोप लगाया है कि तहसील कार्यालय से प्रमाण पत्र की जो स्लीप दी जाती है उसके आधार पर कॉलेज में नहीं हो रहे एडमिशन | वहीं छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य सुचिता का कहना है कि जब तक ओरिजिनल ओबीसी प्रमाण पत्र लेकर नहीं आते एडमिशन नहीं किए जाएंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG_20210921_142428-1024x576.jpg)
वही एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुचिता का कहना है ,कि छात्र अपना ओबीसी सर्टिफिकेट लेकर आए उन्हीं छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा, वही डॉक्टर सुचिता का कहना है कि, यदि तहसील से जारी पुरानी स्लिप है उसके आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे | परंतु उनका यह भी कहना है कि जिन छात्रों ने अभी हाल में ही ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए तहसील में अपना प्रार्थना पत्र दिया है ,यह जरूरी नहीं कि सभी छात्रों को कॉलेज में एडमिशन दिया जा सके डॉक्टर सुचिता का कहना है कि ,सर्टिफिकेट को देखने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि किन छात्रों का एडमिशन होना है , और किन छात्रों का नहीं इसी बात को लेकर आज एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों के द्वारा अपना विरोध प्रकट किया गया
देखे विडिओ
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर ** सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल *हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी
atulagarwal9927@gmail.com* न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
- 9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595