तिरंगा यात्रा में एक बार फिर हुआ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान

तिरंगा यात्रा में एक बार फिर हुआ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – हालात-ए-शहर -हल्द्वानी | कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पहुंचे केजरीवाल कुमाऊ के लिए की गई छह बड़ी घोषणाएं उसी के साथ आम आदमी पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा शहर में निकाली गई इसी दौरान देखा गया | किं कुछ समर्थकों के द्वारा तिरंगे का एक बार फिर किया गया अपमान वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव अहमद का कहना है कि तिरंगे के अपमान के लिए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को मांगनी चाहिए माफी साथ ही उनका यह भी कहना है कि इससे पूर्व भी कांग्रेस की एक रैली में हुआ था तिरंगे का अपमान ,आखिर हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का क्यों होता है बार बार तिरंगे का अपमान जहां एक ओर आम आदमी पार्टी के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में हुआ है ,तिरंगे का अपमान उनका कहना है कि शासन प्रशासन क्यों देता है ऐसी रैलियों की अनुमति वही

यह भी पढ़ें 👉  बीती रात विशेष समुदाय के लोगो द्वारा पथराव की घटना को लेकर महापंचायत में भारी आक्रोश

शुऐब अहमद का कहना है कि अब देखना यह है कि शासन प्रशासन तिरंगे के अपमान को लेकर क्या करता है बड़ी कार्यवाही, वही शुऐब अहमद का कहना है कि सभी धर्मों के धार्मिक आयोजनों को लेकर शासन प्रशासन द्वारा गाइड नियमो की बातें की जाती हैं | लेकिन वही देखा जाता है ऐसी रैलियों में आए दिन सरकारी गाइड लाइनों की उड़ाई जाती है धज्जियां , यदि आम व्यक्ति बिना फेस मास्क बाजार क्षेत्र में मिल जाए उसका ₹500 का चालान काट दिया जाता है ,वही बिना हेलमेट वाहन चलाते वक्त चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर 10 ₹10 हज़ार के चालान काट दी जाते हैं , दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों की रैलियों में छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे वाहन चलाते नजर आते हैं |

यह भी पढ़ें 👉  1939 में स्थापित कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरकारों की उदासीनता के चलते बंदी के कगार पर

क्यों नहीं होती उन पर कोई कार्यवाही आखिर दोहरे मापदंड क्यों प्रदेश में आखिर कब तक जनता का उत्पीड़न चालान ओं के नाम पर शासन प्रशासन करता रहेगा

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के भवन का शिलान्यास।

देखे विडिओ

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **

हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर ** सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले

और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **

अतुल अग्रवाल *हालात-ए-शहर

वेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी

atulagarwal9927@gmail.com* न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *

* 9927753077 ** 6399599595