परिहरी बयरू देह वैदेही।
भजहु कृपानिधि परम स्नेही।
आज रामलीला मैदान में अतिथि के रूप में उद्योगपति विजय अग्रवाल
संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | श्री रामलीला मैदान में दिन की रामलीला मंचन में मेघनाथ युद्ध सुलोचना सती की लीला का मंचन
व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री द्वारा किया गया
लक्ष्मण मेघनाथ का भीषण युद्ध होता है जिसमें नल नील जामवंत अंगद तथा हनुमान जी श्री राम जी की सेना की तरफ से राक्षसों से युद्ध करते हैं मेघनाथ का वध होता है और उसका हाथ सुलोचना के पास तथा सिर रामा दल में गिरता है जिसके पश्चात सती सुलोचना अपने पति मेघनाथ का सिर
प्रभु श्रीराम से मांगने रामा दल में आती है और कहती है आई दर पर राम तुम्हारे समदर्शी रघुनाथ हमारे प्रभु श्री राम सत सम्मान मेघनाथ का सेल सुलोचना को लौटा देते हैं इसके पश्चात सुलोचना अपने पति मेघनाथ के साथ ही सती हो जाती है मेघनाथ के विशाल पुतले का दहन किया जाता है
आज रामलीला मैदान में अतिथि के रूप में उद्योगपति विजय अग्रवाल -श्रीकांत खंडेलवाल-सुधीर अग्रवाल, -डा० अभिषेक मित्तल -विवेक कश्यप-,तनुज गुप्ता-वेद प्रकाश-अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे
रामलीला संचालन समिति के सदस्य भवानी शंकर नीरज ने बताया कि कल विजयदशमी वाले दिन रावण का 55 फुट का विशाल पुतला बनाया जाएगा जिसकी आंख और मुंह चलता हुआ दिखेगा साथ ही सुंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन भी कल किया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595