संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी! योगेश राजौर और पवन राजपूत के नेतृत्व में मछली बाजार के आस पास पाण्डे निवास और गांधी नगर के निवासियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट महोदया श्रीमति ऋचा सिंह जी को ज्ञापन देकर मछली बाजार (मंगल पड़ाव) के मीट मछली और अन्य अतिक्रमण की दुकानें हटाने का आग्रह किया
उन्होंने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का समर्थन किया और साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि मछली बाजार में अतिक्रमण से वहां स्थित दो स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और इसकी वजह से वहां गन्दगी और बिमारियां फैल रहीं हैं यदि इसको नहीं हटाया गया तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी और अगर कोई भी जनप्रतिनिधि एवं नेता मछली बाजार के अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने आएगा तो हम उसका भी विरोध करेंगे।
इस अवसर पर सलभ सक्सेना , राजेश राजपूत , पवन कुमार , सोम सोनकर , दिनेश सागर , मोहित , दीपू , विजय साहू , हेम , मुन्नी देवी , माया , नीरज , अनिल कुमार , रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595