पांच दशक पहले की शान की सवारी 18 अम्बेसडर कारें उत्तराखण्ड में हुई नीलाम

पांच दशक पहले की शान की सवारी 18 अम्बेसडर कारें उत्तराखण्ड में हुई नीलाम
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी \ देहरादून : राज्य निर्माण से पांच दशक पूर्व कभी अम्बेसडर कार मंत्रियो एवं लोगो की शान की सवारी मानी जाती थी ,आज के बदलते रुतवे चमक दमक के दौर में अम्बेसडर गाड़ियों के स्थान पर सरकार लक्ज़री हाईटेक गाड़ी जिसकी एक कार की कीमत लाखो की है ऐसी गाड़ियों की सुविधा दी जा रही है | ऐसे में अब एंबेसडर कार के दिन खत्म हो गए हैं ऐसे में उत्तराखंड सरकार अब खराब हो चुके अंबेडकर कारों को कबाड़ में बेचने का काम शुरू कर दिया है इसी के साथ 18 अम्बेसडर कारों को सरकार ने नीलाम किया है भारत में करीब 5 दशक तक अम्बेसडर कार राजनेताओं से लेकर आम आदमी की पसंद हुआ करती थी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के गृह क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नाबालिक से किया दुष्कर्म कांग्रेसियों सरकार का पुतला किया दहन > VIDEO

5 दशक तक राजनेताओं और अधिकारियों की पहली पसंद रही एंबेसडर कार को 1958 में हिंदुस्तान मोटर्स ने लॉन्च किया था लांचिंग के समय इस कार की कीमत 14 हजार रुपये रखी गई थी जो कि उस दौर अंतिम समय तक गाड़ी की कीमत ₹450000 रही। लेकिन आप यह अंबेडकर कार अधिकारियों और मंत्रियों के पसंद से दूर हो गई हैं।
शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय में खराब हो चुकी करीब 18 एंबेसडर कारों को बाहर कबाड़ में नीलाम करने के लिए भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...