संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में युवा कांग्रेस नेता त्रिलोक सिंह कठायत के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के लिए ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है
कि एसआईटी जांच में साफ हो गया है कि लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुआ हमला सुनियोजित था इसके बावजूद भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी अपने पद पर विराजमान हैं जो कि किसानों के साथ सरासर अन्याय है जहां एक और वर्तमान सरकार जीरो टोरलेन्स की बड़ी-बड़ी बातें करती है वही अपने मंत्री को बचाने में लगातार लगी हुई है युवा कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार दबाव में कार्य कर रही है वर्तमान में भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी एवं अफसरशाही साफ झलकता है युवा कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए किसानों साथ किया गया जघन्य अपराध की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की गई ज्ञापन देने वालों में त्रिलोक सिंह कठायत, राजू रावत, पूरन बिष्ट ,अभिषेक बिष्ट , सईद अख्तर ,जितेंद्र कुमार अन्य युवा कांग्रेस कांग्रेसी नेता मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595