स्कूल में अतिक्रमण के खिलाफ सौपा ज्ञापन

स्कूल में अतिक्रमण के खिलाफ सौपा ज्ञापन
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | 21 दिसम्बर 2021 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन दे कर मांग की गई कि जवाहर ज्योति दमुआढुंगा खाम स्थित डॉ0 बी0 आर0 अम्बेडकर आदर्श विद्यालय की दीवार से मिलाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण की वजह से विद्यालय की खिड़कियां बन्द हो गई हैं तथा लिंटर भी अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण की हद में ले लिया है। 16 दिसम्बर को तहसीलदार व उप जिलाधिकारी से तथा 17 दिसम्बर को सहायक नगर आयुक्त से लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी उचित कानूनी कार्रवाई न होने की वजह से अतिक्रमणकारी केवलानन्द कांडपाल के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी हैं, उन्होंने पटवारी जी से विद्यालय प्रबंध समिति और विद्यालय के स्टाफ के सामने यहां तक बोल दिया कि हम किसी भी डी एम, सी एम, पी एम से नही डरते,

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार में जनपद कासगंज में भ्रष्टाचार पर अंकुश

उक्त अवैध निर्माण से खिड़कियां बन्द होने के कारण क्रॉस वेंटिलेशन के माध्यम से हवा और रोशनी नही मिल पा रही है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी असर पड़ सकता है, जबकि विद्यालय की दीवार से हटाकर पीछे की ओर 4 फिट छोड़कर विद्यालय द्वारा विद्यालय की भूमि होने के नाते विद्यालय द्वारा लोहे के एंगल लगाए गए थे जो कि अवैध निर्माण करने वाले ने उखाड़ फेके। विद्यालय का कार्य इज़मेन्ट एक्ट के नियमों के विरुद्ध भी है। विद्यालय के भवन के कक्षो का निर्माण माननीय विधायक व सांसद निधि तथा जनता के सहयोग से बनाये गए हैं, नगर मजिस्ट्रेट महोदया को यह भी बताया गया कि विद्यालय की भूमि होने के नाते विद्यालय की दीवार से जो बाउंड्रीवाल वर्तमान में बनी हुई है वह किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा अपनी ज़मीन की हदबंदी करने के लिए बनाई गई है वह भी विद्यालय से 4 फिट छोड़ कर बनाई गई है। महोदया से अनुरोध किया गया कि उक्त मामले में स्वयं मौका मुआयना कर उपरोक्त अवैध निर्माण कार्य को विद्यार्थियों एवं जनहित में तत्काल रोकने की कृपा करें तथा निर्मित अवैध निर्माण कार्य को तत्काल ध्वस्त करवाने की कृपा करें।
अन्यथा भीम आर्मी धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में ज़िलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान, कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद, कुमाऊँ मंडल संरक्षक जी आर टम्टा, बी एल आर्य, जी आर आर्य, मोहम्मद इरशाद, रितिक कांत, हरीश लोधी, मोनू कुमार, विकास कुमार, बाल किशन राम, मोहम्मद फैसल, मनीष गौतम, मोहम्मद अकरम नंदलाल आर्य

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...