अत्याधुनिक मशीनों से युक्त इस उपक्रम में बेहतर हाइजीन के साथ स्वादिष्ठ नमकीन का उत्पादन किया जाएगा
प्रमोद तोलिया ने कहा इस तरह के उद्योगों की स्थापना से स्थानीय लोगो के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे रुकेगा पलायन
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/InShot_20230124_161047714.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | चकलुवा क्षेत्र के गुलजापुर रामसिंह ग्रामसभा में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने हिमालयन फूड्स एंड प्रोडक्ट्स के नव निर्मित प्लांट का शुभारंभ किया , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ,पूर्व अध्यक्ष मंडी परिषद गजराज सिंह बिष्ट इस दौरान विशिष्ठ अतिथि रहे । सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने की ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/InShot_20230124_160946568.jpg)
ग्रामसभा गुलजारपुर रामसिंह में पार्षद प्रमोद तोलिया , एकेश तिवारी , गोधन सिंह मेहरा ,एवं प्रतीक त्रिपाठी ने स्वादिष्ट नमकीन बनाने का उपक्रम स्थापित किया है ,उपक्रम के प्रबंधक एकेश तिवारी ने बताया अत्याधुनिक मशीनों से युक्त इस उपक्रम में बेहतर हाइजीन के साथ स्वादिष्ठ नमकीन का उत्पादन किया जाएगा , जिसमें स्थानीय दालों और अनाजों का अधिकतम प्रयोग किया जाएगा , यह उत्पादन बाजार में ईटीज़ नाम से उपलब्ध रहेगा । प्रबंधक एकेश जी ने बताया उनके संस्थान में वोकल फ़ॉर लोकल का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।
इस दौरान प्रमोद तोलिया जी ने कहा इस तरह के उद्योगों की स्थापना से स्थानीय लोगो के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे ,पलायन रुकेगा ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/InShot_20230124_161149874.jpg)
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्विवेदी जी , जिलापंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल जी , कमल नयन जोशी जी , सुरेश तिवारी जी , प्रताप बोरा जी , लाखन निगल्टिया जी ,खीम सामंत जी , कविता वालियाजी , महेंद्र दिगारी जी , विनोद बुडलाकोटी जी , वीरेंद्र खाती जी , समेत क्षेत्रीय उद्यमी भी भारी संख्या में मौजूद रहे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595