Ad

3 सूत्रीय मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना

3 सूत्रीय मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रदेश उत्तराखण्ड परिवहन के पहिय लगे थमने विगत पिछले कई वर्षो से उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी के द्वारा अपनी मांगो को लेकर ज़िले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरने प्रदर्शन करते आये है | परन्तु वर्तमान सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारियों की मांगो को अनदेखा करती आई है इसी क्रम में आज संयुक्त मोर्चा एक बार फिर से राज्य सरकार और परिवहन निगम के खिलाफ मुखर हो गया है। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना दिया और 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार एवं परिवहन निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित करने और मृतक आश्रितों को तत्काल नियुक्ति देने की मांग की इसके साथ ही परिवहन निगम पर अनुबंधित बसों का बेड़ा बढ़ाने और अपनी बसों को कम करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार व परिवहन निगम को चेतावनी देते हुए 31 जनवरी तक उनकी मांगे पूरी न किए जाने पर हड़ताल और चक्काजाम की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...