संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज श्री रामलीला मैदान से भव्य श्री राम रामराज्यभिषेक शोभा यात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में भव्य, आकर्षक और सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया




, जिसमें कई शहरों से झांकियां मंगाई गई । मुख्य आकर्षण भगवान श्री राम ,सीता माता, भरत, लक्ष्मण ,शत्रुघ्न हनुमान जी महाराज के स्वरूपों की राजगद्दी रही, जिसे फूलों द्वारा भव्य तरीके से सजाया गया था

इसमें मुख्यतः वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद, सर्वेश कालू काली अखाड़ा बदायूं, नवदीप झांकी मंडल बहजोई, शिव कला केंद्र एवं जागरण मंडल बिजनौर, त्रिदेव सजावट एटा,गगन बैंन्ड , जाकिर ढोल एवं रहमान ढोल बैंड रूद्रपुर, गुरविंदर निहंग सिख अखाड़ा लुधियाना पंजाब एवं विभिन्न शहरों से झांकियां एवम अपनी कुमाऊ की संस्कृति पर आधारित दो कार्यक्रम

छोलिया नृत्य एवं नंदा राजजात यात्रा का प्रदर्शन भी आज शोभा यात्रा में किया गया।






श्री राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा का बाजार क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया जगह जगह पुष्प वर्षा एवम जलपान की व्यवस्था धर्मप्रेमी रामभक्तों द्वारा की गई । बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में लोग भगवान श्री राम जी आरती एवम की राजगद्दी शोभायात्रा के दर्शन को खड़े रहे। समिति द्वारा पूरे मार्ग में प्रसाद वितरण किया गया।
शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने अपना पूर्ण सहयोग दिया



शोभा यात्रा श्री रामलीला ग्राउंड से होती हुई स्टेडियम, प्रेम पिक्चर हॉल, केमू , रेलवे बाजार, जैन चौराहा, नया बाजार, मीरा मार्ग, सदर बाजार , कालाढूंगी चौराहा से होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड में पहुंची, जहां शोभायात्रा का विश्राम हुआ। शोभा यात्रा में व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री, अनुभव गोयल , तनुज गुप्ता,अतुल अग्रवाल आदि स्वरूपों के साथ बैठे। ११ तारीख को रामलीला ग्राउंड में यज्ञ के साथ श्रीरामलीला का पारायण होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595