संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट पिटिशन डब्ल्यू डब्ल्यू आई एल नंबर 159 \ 22 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वर्तमान में नगर निगम के आंदोलन कर्मियों के द्वारा कब्जे में नगर निगम के वाहनों की चाबी है यदि उनके द्वारा चाबी वापस नहीं दी जाती
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-28-at-08.42.36.jpeg)
तो उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करें जाने के आदेश पारित किए गए हैं इस संबंध में आपके कार्यालय पत्र संख्या 28 \11 \2022 के क्रम में अवगत कराना है कि नगर निगम द्वारा काठगोदाम के वार्ड नंबर 1 से 33 तक के वार्डों में तैनात कूड़ा वाहनों की चाबियां उक्त क्षेत्रों में कूड़ा वाहनों को संचालित कर रही नगर निगम की अनुबंधित संस्था मैजिक जिनी स्मार्ट टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड को संबंधित वाहनों के चालकों द्वारा नगर निगम को सौप दी गई है | तथा 34 से 60 वर्ष तक के वार्ड में तैनात कुल वाहनों की चाबियां संबंधित चालकों द्वारा नगर निगम को सौंप दी गई है इस प्रकार नगर निगम के आंदोलनकारियों द्वारा कर्मियों जिनके कर दें नगर निगम के वाहनों की चाबी उनके वाहनों की चाबियां प्राप्त की जा चुकी है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595