” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | पर्यावरण एवं जल संरक्षण/शुद्धि करण के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत चित्रशिला तीर्थ रानीबाग में गौला नदी तल से दूर electric crematorium cum परम्परागत शवदाह स्थल का निर्माण किया जाना था. –



उक्त कार्य हेतु टेन्डर वापकोस संस्था को 20.07.2020 को कार्यादेश दिया गया. –

जिसका उद्घाटन कालाढूँगी बंसीधर भगत – नगर निगम महापौर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला एवम अन्य गणमान्य माननीयो के द्वारा किया गया था वही प्रारंभिक चरण में covid-19 के कारण कार्य प्रभावित रहा. – –
संस्था के अनुरोध पर तीन बार कार्य अवधि का विस्तार किया गया. पर्याप्त समय प्रदान करने और प्रस्तुत बिलों के भुगतान के बावजूद संस्था द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया. हरेला पर्व पर महापौर महोदय द्वारा परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया था.–
निरीक्षण के समय कार्य मानक अनुरूप न होने और कार्य प्रगति संतोषजनक ना होने के दृष्टिगत तत्काल कारवाई के निर्देश महापौर महोदय द्वारा दिया गया था. उक्त निर्देश के क्रम में सहायक अभियंता नगर निगम हल्द्वानी और अवर अभियंता तकनीकी, नगर निगम हल्द्वानी से रिपोर्ट प्राप्त की गई. —
प्राप्त रिपोर्ट के आलोक में जनहित और कार्य हित में संस्था द्वारा प्रस्तुत कार्य अवधि विस्तार का प्रार्थना पत्र दिनांक 01.08.2023 को निरस्त करते हुए संस्था के साथ किए गए अनुबंध को दिनांक 03.08.2023 को समाप्त कर दिया गया है. Civil कार्य और electric कार्यो का परीक्षण कराते हुए अवशेष कार्यों को शीघ्र कराने का प्रबंध किया जा रहा है. पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595