- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * |
➡ जब डोला मां नयना देवी मन्दिर से फ्लैट पार्किंग होते हुए मस्जिद पर पहुंचेगा तब डाट से लोअर माल रोड की तरफ को आने वाले ट्रैफिक को बाया फांसी गधेरा, पुलिस आफिस, राजभवन होते हुए मस्जिद तिराह मल्लीताल को भेजा जायेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
➡ चीना बाबा से घोड़ा स्टैण्ड को आने वाले ट्रैफिक को रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से अपर माल रोड, इण्डिया होटल, डाट के रास्ते हल्द्वानी रोड, भवाली रोड व पुलिस ऑफिस को भेजा जायेगा ।
➡ जब डोला रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की ओर जायेगा तब डांट से मल्लीताल की ओर आने वाले ट्रैफिक को अपर माल रोड होते हुए भेजा जायेगा तथा मोहन को से डाट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से डायवर्ट कर मस्जिद तिराहा, राजभवन तिराहा होते हुए भेजा जायेगा।
➡ जव डोला लोअर माल रोड से डांट पर पहुंचेगा तब भवाली रोड से आने वाले ट्रैफिक को मस्जिद तिराहा भवाली से न0-1 बैण्ड से रुसी-2 से रुसी -1 होते हुए बारापत्थर के रास्ते शहर में प्रवेश कराया जायेगा व हल्द्वानी रोड से आने वाले ट्रैफिक को भी रूसी-2 से रुसी-1 से बारापत्थर होते हुए शहर में भेजा जायेगा।
➡ जब डोला वापसी में डांट से अपर माल रोड होते हुए मल्लीताल की ओर आयेगा तब डांट से मल्लीताल की तरफ से जाने वाले ट्रैफिक को लोअर माल रोड से भेजा जायेगा तथा मोहन को से डांट की ओर आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से मस्जिद होते हुए राजभवन से भेजा जायेगा ।
➡ जब डोला रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल से घोडा स्टैण्ड होते हुए मोहनको होते हुए चीनाबाबा की तरफ को जायेगा तब मन्नुमहारानी से आने वाले ट्रैफिक को चीनाबाबा से मेट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहा होते हुए डॉट को भेजा जयेगा इसी क्रम में रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी मस्जिद तिराहा, मैट्रोपोल के रास्ते चीनाबाबा की तरफ को भेजा जायेगा। (मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल होते हुए चीनाबाबा तक रोड टु वे रहेगी )
➡ जब डोला खड़ी बाजार से कोतवाली के सामने पहुचेगा तब चीनाबाबा से घोडा स्टैण्ड की तरफ को आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैंड पर बैरियर लगाकर अपर मालरोड की तरफ भेजा जायेगा तथा लोअर मालरोड से मस्जिद कि तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल पर रोका जायेगा जब तक कि डोला थाने के सामने से फ्लैट पार्किग में नहीं पहुंच जाता।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595