नैनीताल मां नंदा देवी डोला यातायात प्लान

नैनीताल मां नंदा देवी डोला यातायात प्लान
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * |

➡ जब डोला मां नयना देवी मन्दिर से फ्लैट पार्किंग होते हुए मस्जिद पर पहुंचेगा तब डाट से लोअर माल रोड की तरफ को आने वाले ट्रैफिक को बाया फांसी गधेरा, पुलिस आफिस, राजभवन होते हुए मस्जिद तिराह मल्लीताल को भेजा जायेगा।

➡ चीना बाबा से घोड़ा स्टैण्ड को आने वाले ट्रैफिक को रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से अपर माल रोड, इण्डिया होटल, डाट के रास्ते हल्द्वानी रोड, भवाली रोड व पुलिस ऑफिस को भेजा जायेगा ।
➡ जब डोला रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की ओर जायेगा तब डांट से मल्लीताल की ओर आने वाले ट्रैफिक को अपर माल रोड होते हुए भेजा जायेगा तथा मोहन को से डाट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से डायवर्ट कर मस्जिद तिराहा, राजभवन तिराहा होते हुए भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित झाड़ियों के पास ऐसी हालत मिली लाश देखकर मचा हड़कंप

➡ जव डोला लोअर माल रोड से डांट पर पहुंचेगा तब भवाली रोड से आने वाले ट्रैफिक को मस्जिद तिराहा भवाली से न0-1 बैण्ड से रुसी-2 से रुसी -1 होते हुए बारापत्थर के रास्ते शहर में प्रवेश कराया जायेगा व हल्द्वानी रोड से आने वाले ट्रैफिक को भी रूसी-2 से रुसी-1 से बारापत्थर होते हुए शहर में भेजा जायेगा।

➡ जब डोला वापसी में डांट से अपर माल रोड होते हुए मल्लीताल की ओर आयेगा तब डांट से मल्लीताल की तरफ से जाने वाले ट्रैफिक को लोअर माल रोड से भेजा जायेगा तथा मोहन को से डांट की ओर आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से मस्जिद होते हुए राजभवन से भेजा जायेगा ।
➡ जब डोला रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल से घोडा स्टैण्ड होते हुए मोहनको होते हुए चीनाबाबा की तरफ को जायेगा तब मन्नुमहारानी से आने वाले ट्रैफिक को चीनाबाबा से मेट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहा होते हुए डॉट को भेजा जयेगा इसी क्रम में रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी मस्जिद तिराहा, मैट्रोपोल के रास्ते चीनाबाबा की तरफ को भेजा जायेगा। (मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल होते हुए चीनाबाबा तक रोड टु वे रहेगी )

यह भी पढ़ें 👉  भोजन माताओं को नैनीताल में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के जन्मदिन पर किया सम्मानित

➡ जब डोला खड़ी बाजार से कोतवाली के सामने पहुचेगा तब चीनाबाबा से घोडा स्टैण्ड की तरफ को आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैंड पर बैरियर लगाकर अपर मालरोड की तरफ भेजा जायेगा तथा लोअर मालरोड से मस्जिद कि तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल पर रोका जायेगा जब तक कि डोला थाने के सामने से फ्लैट पार्किग में नहीं पहुंच जाता।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...