संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी \ नैनीताल शहर के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास ड्यूटी में तैनात कॉन्स्टेबल चंदन सिंह को लावारिस अवस्था में एक बैग मिला जिसके अंदर (एचपी कंपनी का लैपटॉप HP FOLIO 13-2000 (कीमत लगभग-50,000रू), वॉयरलैस कीबोर्ड ,मोबाइल चार्जर तथा उनका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि सा मौजूद था, ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली मल्लीताल पर लाकर जमा कराया गया।
मल्लीताल कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हरीश सिंह द्वारा उक्त बैग मैं मौजूद दस्तावेजों आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से संबंधित का वर्तमान मोबाइल नंबर निकाला गया जिसके माध्यम से उनसे संपर्क कर पर्यटकों का खोया हुआ कीमती सामानों से भरा बैग सकुशल वापस किया गया।
पूछताछ में पाया गया कि उक्त पर्यटक अमित चौहान पुत्र श्री राजीव चौहान हावड़ा पश्चिम बंगाल से अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे तथा रिक्शा स्टैंड मल्लीताल के पास अपने वाहन को रोककर सुलभ शौचालय गए तथा वापसी में अपने बैग को सड़क किनारे रिक्शा स्टैंड के पास ही भूल गए उसके पश्चात वे कैंची धाम मंदिर दर्शन हेतु निकल गए। पर्यटकों को जब तक अपने बैग के खोने के बारे में ज्ञात हुआ तब तक वह बहुत दूर निकल चुके थे तथा वह अपना सामानों से भरा बैग के मिलने की उम्मीद भी खो चुके थे।
पर्यटकों को कीमती सामानों एवं दस्तावेजों से भरा अपना बैग सकुशल मिलने की खुशी में उनके द्वारा अपने मुखकंठ से नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड की स्मार्ट पुलिसिंग की सराहना की गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595