एसएसपी नैनीताल ने थाना वनभूलपुरा का किया वार्षिक मुआयना। अपराध एवम् नशा तस्करो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जनता का पुलिस पर विश्वास सुदृढ करने के दिए निर्देश

एसएसपी नैनीताल ने थाना वनभूलपुरा का किया वार्षिक मुआयना। अपराध एवम् नशा तस्करो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जनता का पुलिस पर विश्वास सुदृढ करने के दिए निर्देश
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आज दिनांक 08-03-2022 को थाना वनभूलपुरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व थाने की सुसज्जित गार्द द्वारा सलामी दी गई। बनभूलपुरा थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम आगंतुक/महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर पोस्को एक्ट एवम् महिला अपराध का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए । तत्पश्चात थाना कार्यालय मे रखे सभी रजिस्टरो का अवलोकन एवं सीसीटीनस के ऑनलाइन कार्यों (जी.डी., एफ.आई.आर., चार्जशीट, अंतिम रिपोर्ट, सत्यापन) इत्यादि की अध्यावधिक स्थिति जांची गई। थाने के शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों से शस्त्रों की हैंडलिंग एवं उनकी मारक क्षमता के बारे में भी पूछा गया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला आरक्षण और धार्मिक स्वतंत्रता संसोधन विधेयक बदलाव की नई शुरुआत:भट्ट


थाने के भोजनालय में निरीक्षण के दौरान जवानों को शुद्ध एवम् पौष्टिक भोजन प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष को थाना परिसर, बैरक और मैस में साफ–सफाई को बनाए रखने एवम् साफ–सफाई को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बाद वार्षिक निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना बनभूलपुरा के समस्त विवेचको का आदेश कक्ष लिया गया जिसमें लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उसके बाद थाने में नियुक्त

यह भी पढ़ें 👉  बेला तोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर पंडित बद्रीदत्त पड़लिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड के वार्षिकोत्सव का किया शुभारम्भ >> देखे VIDEO


समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों से सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया l साथ ही सभी जवानों को ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने और थाना क्षेत्र में बीट पुलिसिंग को मजबूत करते हुए धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने एवं क्षेत्र में अपराधियों एवं नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जनता का पुलिस पर विश्वास को सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दोस्त ने ही शराब के नशे में घोंट दिया गला युवक की हत्या से सनसनी


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सी0एल0जी0 की मीटिंग कर क्षेत्र के सम्मानित लोगों का परिचय लिया गया एवं क्षेत्र की समस्या से रूबरू होकर सुझाव भी लिए गए। तत्पश्चात सभी को आगामी मतगणना, होली एवं रमजान के अवसर पर धार्मिक सौहार्द को बनाया रखने के लिए अपील भी की गई।

निरीक्षण के दौरान श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री दान सिंह मेहता (वाचक एसएसपी नैनीताल) के अतिरिक्त थाने में नियुक्त अधिकारी तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।