दोस्त ने ही शराब के नशे में घोंट दिया गला युवक की हत्या से सनसनी

दोस्त ने ही शराब के नशे में घोंट दिया गला युवक की हत्या से सनसनी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनाँक 29.08.2022 को वादी श्री कैलाश चन्द्र जोशी पुत्र श्री गोपाल दत्त जोशी निवासी ग्राम विदरामपुर चकलुवा थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल मो0न0 9410133267 की तहरीर के आधार पर अभियुक्त शेर सिहं पुत्र जगत सिहं कुँवर निवासी विदरामपुर कालाढूंगी द्वारा शराब पीकर गुस्से में झगडा स्वय के भाई नवीन जोशी गोपाल दत्त जोशी निवासी ग्राम विदरामपुर चकलुवा थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल की हत्या कर शव को खाली प्लाट में मिट्टी के ढेर पर फैक कर वादी की पत्नी को फोन पर बताया कि नवीन जोशी ने शराब पी है जो नशे में प्लाट में पडा है जिसे परिजनो द्वारा घर पर लाकर देखा तो नवीन जोशी की मृत्यु हो चुकी थी के सम्बन्ध में थाना कालाढूंगी पर FIR NO. 150/2022 धारा 302 IPC बनाम शेर सिहं व नीरज उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा की कार्यवाही:-

यह भी पढ़ें 👉  झांकियों के माध्यम से 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री आगमन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जायेगा – प्रिंस

श्री पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा घटित घटना का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा निरीक्षण घटना स्थल बयान वादी, बयान चश्मदीद व सुरागरसी पतारसी कर टीम द्वारा अथक प्रयास कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दविश देकर अभियोग के नामजद अभियुक्त शेर सिंह कुँवर पुत्र जगत सिहं कुँवर निवासी ग्राम विदरामपुर, चकलुवा थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
पूछाताछ में विस्तार अभियुक्त शेर सिंह द्वारा बताया कि हम दोनो ने कल एक साथ अत्यधिक शराब पी थी जिस कारण शराब के नशे मे आपस में कहा सुनी हो गयी जिसमे हमारी आपस मे गुथम गुत्था हो गयी जिस कारण मुझे गुस्सा आ गया और मैने आवेश व शराब के अधिक नशे में नवीन जोशी को गला दवाकर मार दिया तथा साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 302 भादवि के पर्याप्त साक्ष्य है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए…देखे VIDEO

पुलिस टीमः-थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी -उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट -उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह-उपनिरीक्षक विजय कुमार-उपनिरीक्षक हरजीत सिंह
कानि0 मोहन चन्द्र जोशी-कानि0 मनोज जोशी-कानि0 लखविन्दर सिह-कानि0 रविन्द्र सिंह कम्बोज-कानि0 राजकुमार कम्बोज-कानि0 तेजपाल सिंह

यह भी पढ़ें 👉  70 के दशक से रेडियो रिपेयरिंग के छेत्र में आर के रेडियोज़ के स्वामी जैदी भाई ने तय किया लम्बा सफर

उक्त अभियोग में थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ अभियोग पंजीकरण कर अनावरण कर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिस आधार पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रूपये का नगद पुरष्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है ।

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...