70 के दशक से रेडियो रिपेयरिंग के छेत्र में आर के रेडियोज़ के स्वामी जैदी भाई ने तय किया लम्बा सफर

70 के दशक से रेडियो रिपेयरिंग के छेत्र में आर के रेडियोज़ के स्वामी जैदी भाई ने तय किया लम्बा सफर
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | आइये आज आपको बताते है एक शख्शियत से जिनका नाम है – सईद हुसैन निवासी जहानाबाद पीलीभीत उत्तर प्रदेश 1975 से – खलील टेक्निकल इंसिट्यूट बरेली में 2 साल का कोर्स किया तत्पश्चात बरेली में नानक चंद वालों के यहां जॉब किया | उसके बाद उसके बाद सन् 1985 में बरेली से हल्द्वानी पहुंच अपने कार्य चैत्र में रखा कदम , यही रेलवे बाजार में इंटरनेशनल रेडियोज जिनके स्वामी थे दत्ता के यहां जॉब करना शुरू करने के साथ शुरू किया एक लम्बा ज़िंदगी का सफर और आज भी कुमाउ गढ़वाल में एक मात्र रेडियो ट्रांज़िस्टर मरम्मत के चैत्र में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए प्रदेश की जनता के दिलो दिमाग में अपनी अमिट चाप बनाने में काम्यादि की बुलंदियों पर है जी हां हम बात कर रहे है – आर के रेडियोज़ के स्वामी ( सईद हुसैन ) जैदी भाई की शख्शियत की जिन्होंने अपने ही शहर हल्द्वानी में 1985 से 1988 तक लगभग 3 वर्ष करने के पश्चात अपनी एक फर्म खोली आरके रेडियोज रेलवे बाजार हल्द्वानी के नाम बात की जाए तो 1988 से लेकर आज तक आरके रेडियोज़ के स्वामी जो कि जैदी भाई के नाम से पूरे कुमाऊं और गढ़वाल में आज भी एक शख्सियत के नाम से जाना जाता है

यह भी पढ़ें 👉  बाबा नीब करौरी कैंची धाम में बादल फटा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे मार्ग अवरुद्ध

एक जमाना था जब ग्रामोफोन और बिजली के रेडियो आया करते थे समय बदला और बदला दौर उसके बाद बैटरी चलित सैट आने शुरू हुए जिसमें मरफी , बुश, फिलिप्स, कंपनियों के दो बैंड और 3 बैंड के ट्रांजिस्टर आने शुरू हुए काफी लंबे समय तक ऐसे साईट लोकप्रिय रहे दौर बदला टेक्नोलॉजी बदली फिर इन ट्रांजिस्टर रेडियोज़ का स्थान पर सीडी प्लेयर ने ले लिया दौर तेज़ी से बदलता गया मल्टिनैशनल कम्पनियो के द्वारा यूएसबी पेनड्राइव वाले प्रॉड्क्टसों ने अपनी पैठ जमाई देश में और विदेशों में परंतु पुराने जमाने के बिजली के रेडियो मरफी बुश फिलिप्स के ट्रांजिस्टर दो बैंड वाले तीन बैंड वाले लुप्त होते गये ,सम्पूर्ण कुमाऊं और गढ़वाल में लगभग सभी टेक्नीशियनो के द्वारा रिपेयर करना पूर्णता बंद कर दिया

यह भी पढ़ें 👉  कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में 57 से ज्यादा फरियादियों द्वारा राजस्व, अतिक्रमण, सड़क, विद्युत, नजूल भूमि, पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन आदि की शिकायते दर्ज़

परन्तु रेडियो प्रेमियों की समस्याओं को देखते हुए जैदी भाई के द्वारा आज भी रेलवे बाजार में आर के रेडियो के नाम से अपना प्रतिष्ठान पूरे दमखम के साथ रिपेयरिंग का कार्य करते हैं ,यदि बात की जाए आज पूरे कुमाऊं और गढ़वाल में एकमात्र नाम है आर के रेडियोज जैदी भाई जो आज भी केवल आज भी ट्रांजिस्टर सीडी प्लेयर यूएसबी प्लेयर कंपनियों के एंपलीफायर अनेकों अनेक इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग पूरे विश्वास के साथ आज करते है जैदी भाई से सवाल किए जाने पर कि आज तो लगभग जो टेक्निशियन हैं उनके द्वारा ही काम बंद कर दिया गया है क्योंकि आज जो भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हैं वह केवल यूज एंड थ्रो वाले आ रहे हैं जिनके स्पेयर पार्ट्स बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाते हैं वहीं जैदी भाई के द्वारा बताया गया कि आज भी उनके पास फिलिप्स ,मरफी ,बुश कंपनियों के सैटो के स्पेयर पार्ट मौजूद रहते हैं आज भी दूर-दूर इलाकों से पहाड़ों से लोग उनके पास पुराने से पुराने रेडियो एंपलीफायर सीडी प्लेयर रिपेयरिंग कराने के लिए पूरे भरोसे के साथ पहुंचते हैं यह भी अपने आप में एक मिसाल है जो मिसाल आर के रेडियोज़ स्वामी जैदी भाई ने कायम रखी है

यह भी पढ़ें 👉  2022 में चलेगी जेसीबी – भावना

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *9927753077 ** 6399599595

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...