झांकियों के माध्यम से 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री आगमन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जायेगा – प्रिंस

झांकियों के माध्यम से 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री आगमन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जायेगा – प्रिंस
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हल्द्वानी आगमन पर बुद्ध पार्क हल्द्वानी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी की कार्य प्रणाली का विरोध झांकियों के माध्यम से किया जाएगा। क्योंकि मोदी ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार, 1 सैनिक के सर के बदले 10 सिर, प्रत्येक भारतीय के खाते में पन्द्रह लाख, विदेश से काला धन वापसी, कम महंगाई और अच्छे दिन इत्यादि के नाम पर देश की जनता को छलने का काम किया है। इसके विपरीत जी एस टी, नोटबन्दी, कृषि कानून व अन्य कई कानूनों के नाम पर देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है जिस कारण कई बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गवा दी। कोविड के दौरान भी केंद्र सरकार पूर्ण रूप से विफल रही। इसी तरह के तमाम मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस मोदी जी का विरोध करेगी।