संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी ” | दिनांक 08-01-2021 को कोरोना के नएं ओमिक्रोन के बढते मामलों को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को तत्काल निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानो एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों में लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जनमानस को कोविड की नई गाइड लाईन का पालन करने, मास्क पहनने, तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने, एवं हाथों को बार बार सैनेटाईज करने व भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की अपील करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/vigyapan-4-24-836x1024-32.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-08-at-09.24.46.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-08-at-09.21.04.jpeg)
आदेशानुसार जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में लाउड स्पीकर के माध्यम से जनता को कोरोना के नएं ओमिक्रोन महामारी के बारे में जागरूक किया जा रहा हैं तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर घूमने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने पर कोविड के नियमों का उल्लघंन करने वालें कुल 598 व्यक्तियों के महामारी एक्ट के अन्तर्गत चालान कर संयोजन शुल्क 94500/ रु0 वसूल किया गयां।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595