- जनता जनार्दन की आवाज * संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | प्रदेश कांग्रेस असमंजस में निरंतर दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की कई बैठको का दौर चलने के बाबजूद नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से अभी तक कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर सकी
सबसे अहम बात सत्तारूढ़ भाजपा ने पहले ही राज्य की सभी पांच संसदीय सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अभी तक नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का मंथन के बाबजूद नाम का खुलासा करने में नाकाम
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस पार्टी मंगलवार या बुधवार को हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मंगलवार सुबह दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है. इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च संस्था केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) अपनी बैठक करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष करण महरा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) यशपाल आर्य को इन बैठकों में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
शायद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का इंतज़ार है
नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की नैय्या कौन लगाएगा पार इसका निर्णय राहुल करेंगे,,,,,,,,,,,,,
विश्वनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद राजधानी वापस आये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इन बैठकों में मौजूद रहने की संभावना है,,,,,,,,,,,,,,
वही यदि बात की जाये तो हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उनके बेटे वीरेंद्र रावत और पीसीसी अध्यक्ष करन महरा पार्टी टिकट की दौड़ में बताए जा रहे हैं। नैनीताल-उधम सिंह नगर में पार्टी विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य, रणजीत रावत, राज्य विधानसभा में उपनेता भुवन कापड़ी और जसपुर विधायक में से किसी एक को मैदान में उतार सकती है।
अभी तक कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस ने तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल को गढ़वाल से, प्रदीप टम्टा को अल्मोडा-पिथौरागढ़ से और जोत सिंह गुनसोला को टिहरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595