संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी ” | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट, महोदय के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मादक/नशीले पदार्थों के विरूद्व अभियान के तहत दिनांक 07 जनवरी 2022 को हरबंस सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के दिशा निर्देशा अनुसार दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश जोशी व कांस्टेबल चंदन सिंह कांस्टेबल प्रवीण कुमार के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति फरमान पुत्र लियाकत अली निवासी कवि नगर रेलवे बाजार थाना बिहपुर जिला नैनीताल को कालाढूंगी रोड पानी की टंकी से 50 मीटर आगे फतेहपुर के पास से 12ः 3 ग्राम अवैध स्मैक कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 11/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग किया गया हैं।




थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति लंबे समय से स्मैक तस्करी में संलिप्त था तथा स्मैक तस्करी की आड़ में पैसे कमाता था।
अभियुक्त से पूछताछ कर इसके द्वारा स्मैक लाने के स्त्रोत का पता किया जा रहा है व उनके विरूद्व भी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
थाना मुखानी पुलिस द्वारा मुखानी क्षेत्र में लगातार नशे के विरूद्व अभियान चलाते हुये वर्ष 2022 में माह जनवरी में नशे की तस्करी करने वाले 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 23.8 ग्राम स्मैक बरामद कर अभियुक्तों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक राजेश जोशी
2- कॉन्स्टेबल चंदन सिंह
3- कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595