संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | काठगोदाम छेत्र में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण एवम नगर निगम अधिकारियो की संयक्त टीम ने शिकायत के आधार पर अवैध निर्माण किया ध्वस्त | जानकारी के मुताबिक काठगोदाम में पुल से समीप सरकारी नजूल की भूमि पर विगत कई वर्षो से अपने मकान बनाकर रह रहे दो परिवारों के मध्य निर्माण कार्य को लेकर विवाद हुआ , जिसके पश्चात मामला काठगोदाम पहुँचा , थाना प्रभारी के द्वारा दोनों परिवारों को बैठा विवाद खत्म करने के लिए आपसी बातचीत के माध्यम से सुलझाने की बात कही गई , परतु दोनों परिवारों के द्वारा आपसी विवाद को हल न कर प्रथम पक्ष अपनी फरियाद लेकर कुमाऊ कमीश्नर दीपर रावत के दरबार में पहुँचा जिसके पश्चात कमिश्नर के द्वारा इस मामले को संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट महोदया ऋचा सिंह को आदेशित किया कि मौका मुआयना कर स्थिति से अवगत कराया जाए – जिसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट नगर निगम की टीम एवम सहायक नगर निगम आयुक्त गौरव भसीन के साथ मौके पर पहुंचे | संबंधित अधिकारियो का कहना है कि मौके पर देखा गया शिकायकर्ता प्रथम पक्ष के द्वारा सरकारी नजूल की भूमि पर पिलर खड़े कर रहा है , जिसको जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण एवम नगर निगम अधिकारियो की संयक्त टीम ने अवैध निर्माण को गिराने के लिए धवस्थीकरण की कार्यवाही करते हुए आइंदा प्रथम पक्ष एव दृतिय पक्ष द्वारा सरकारी नजूल भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-27-at-06.21.24-1.jpeg)
जिसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने.मौके पर पाया कि दोनों परिवारों के माकन के मध्य एक संकरी गली है जो की आगे बंद है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-27-at-06.21.25-1-1.jpeg)
वही प्रथम पक्ष के द्वारा सरकारी नजूल की भूमि पर पिलर बनाकर कर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसको जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण एवम नगर निगम अधिकारियो की संयक्त टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया वही
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-27-at-06.33.28.jpeg)
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि सरकारी नजूल की भूमि पर किसी भी व्यक्ति को निर्माण करने की अनुमति नहीं , एवम शासन प्रशासन पर प्रथम पक्ष के द्वारा उत्पीड़न के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अतिक्रमण धस्तिकरण की कार्यवाही संवैधानिक कानून प्रक्रिया के तहत की गई है , साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि शिकायत कर्ता प्रथम व द्रितीय पक्ष अपनी भूमि पर ही निर्माण करे सरकारी नजूल की भूमि गली में निर्माण कार्य किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595