दौलत की चाह में इंसान हुआ अंधा
जिंदा थी अलका, तब किसी ने नहीं पूछा..अब करोड़ों की प्रॉपर्टी के पीछे पड़े लोग
बुजुर्ग पूनम अलका सिंह की मौत के बाद दो लोग घर में घुसे और वहां से सोने के जेवर ले उड़े।
अब तक कई लोगों ने बुजुर्ग महिला का रिश्तेदार होने का दावा किया है।
आज के वक्त में इंसान का ज़मीर मर गया इंसानियत खत्म हो गई खत्म
लालच ने लोगों को इस कदर अंधा कर दिया है कि वो सही-गलत का फर्क करना भूल गए हैं।
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां करोड़पति बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी संपत्ति हड़पने के लिए वारिसों की कतार लग गई है। इतना ही नहीं दो लोगों ने लाश देखने के बहाने घर में दस्तक दी और बुजुर्ग महिला के जेवर ले उड़े। बुजुर्ग पूनम अलका सिंह हल्द्वानी के नैनीताल रोड क्षेत्र मे रहती थीं। 8 नवंबर को प्रेम कुटीर निवासी पूनम अलका सिंह की मौत हो गई। 9 नवंबर को उनका शव मोर्चरी में रखवाया गया। पूनम के पास करोड़ों की संपत्ति थी, जिसे कब्जाने के लिए लोग सालों से इंतजार कर रहे थे। जब तक पूनम अलका सिंह जिंदा रहीं, किसी ने उनकी खैर-खबर नहीं ली, लेकिन पूनम के मरते ही कुछ लोग रिश्तेदार बनकर संपत्ति कब्जाने पहुंच गए। दो लोग पूनम का पति और बेटा होने का दावा भी कर रह थे, शव की अंत्येष्टि करना चाहते थे, लेकिन अपने दावे को लेकर ठोस प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए
शनिवार को पुलिस ने पादरी की मौजूदगी में ईसाई रीति-रिवाज से शव की अंत्येष्टि करा दी। अब पता चला है कि रिश्तेदार बनकर पूनम के घर आए इन दो लोगों ने मौके का फायदा उठाकर घर से सोने के कई तोले जेवरात पार कर लिए। नौ नवंबर को शव मोर्चरी पहुंचा तो वहां भी दोनों हमदर्द बनकर पहुंच गए थे। खुद को पूनम का बेटा और पति बताने वाले लोगों ने संपत्ति के लिए अंत्येष्टि को लेकर दावा भी किया था। 59 वर्षीय पूनम अलका सिंह पुत्री प्रवीण चंद्र सिंह 18 बीघा जमीन की मालकिन थीं। अब तक कई लोग पूनम अलका सिंह के रिश्तेदार होने का दावा कर चुके हैं, घर से चोरी भी हुई है। मामले को लेकर एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा कि संपत्ति को खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जाएगा। घर से जेवर चोरी होने की बात संज्ञान में नहीं आई है। अगर ऐसा है तो इस कोण की भी जांच करवाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595