हल्द्वानी.मंडी के राजस्व को चूना लगाते ट्रक को चेक पोस्ट पर पकड़ा
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी कुमाउँ सबसे बड़ी नवीन मंडी में मंडी परिषद अध्यक्ष डब्बू ने जी हा उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू पूरी तरह एक्शन मूड में आ गए है और वह मंडी की आय बढ़ाने की दिशा में तेजी से कम कर रहे हैं 2 दिन पूर्व उन्होंने अधिकारियों को वार्निंग दी थी की मंडी में राजस्व चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी क्रम में उन्होंने आज सुबह मंडी में छापा मारकर मंडी के राजस्व को चूना लगाते दो ट्रको को चेक पोस्ट पर पकड़ा
जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रक बगैर मंडी शुल्क दिए मंडी परिसर में प्रवेश कर रहे थे अध्यक्ष ने दोनों ट्रकों पर मंडी शुल्क के अलावा चार गुना जुर्माना वसूल करने का आदेश दिया और भविष्य के लिए चेतावनी दी की अगली बार अगर पकड़े गए तो ट्रक माल समेत जब्त कर लिए जायेंगे और टैक्स चोरो को जेल भेजा जायेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-26-at-03.23.18_ab69501b.jpg)
डॉक्टर डब्बू ने कहा की टेक्स चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी मंडी सचिव और एमडी को निर्देशित किया की हर हालत में मंडी के आय को दुगना कर किसानो के हित मे काम किया जाये माननीय मुख्य्मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी लगातार यह प्रयास कर रहे हैंकी किसानो की आय दुगनी कर किसानो के हित मे काम किये जाये और किसानो को उनकी उपज़ का सही मूल्य मिल सके
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595