नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय रक्षक दल दिनेश प्रसाद का शपथ ग्रहण समारोह व पीआरडी का सम्मेलन

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय रक्षक दल दिनेश प्रसाद का शपथ ग्रहण समारोह व पीआरडी का सम्मेलन
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पीआरडी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने आए हुए सभी अतिथियों पीआरडी जवानों उपस्थित जनता का आभार प्रकट किया उन्होंने विश्वास दिलाया पीआरडी जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए जितना प्रयास उनके स्तर से हो सकेगा वह उन्हें दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे दिनेश प्रसाद ने आगे कहा वह स्वयं पीआरडी के स्वयंसेवक रहे

हैं स्वयं सेवकों की परेशानियों को वह भली प्रकार जानते हैं उनका प्रयास रहेगाI सरकार के माध्यम से वह पीआरडी जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे उन्होंने कहा पीआरडी जवानों का मानदेय सरकार ने कल बढ़ाया है लेकिन यह ना काफी है स्वयं सेवकों की कई अन्य समस्याएं भी हैं जैसे 1 वर्ष में पीआरडी जवान को कुल 6 महीने का ही काम मिल पाता है जिसके कारण जवान के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है उन्होंने सरकार से मांग की पीआरडी जवान को वर्ष में पूरे 365 दिन का कार्य मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  04 युवक चोरी की 70 मीटर समरसेवल केबिल के साथ सलाखों के पीछे


प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री व युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे के प्रतिनिधि के रूप में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने आए हुए सभी पीआरडी जवानों को आश्वस्त किया प्रदेश की सरकार पीआरडी जवानों की समस्याओं से भली प्रकार परिचित है कल 23 नवंबर को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में पीआरडी जवानों का दैनिक मानदेय ₹70 प्रतिदिन के हिसाब से सरकार ने बढ़ाया है और कैबिनेट मीटिंग में पीआरडी जवानों के लिए एक्ट में संशोधन करने का प्रस्ताव लाया गया है इस प्रस्ताव के बाद इस महीने के अंत तक सरकार पीआरडी जवानों की कई अन्य समस्याओं का भी समाधान करने जा रही है उन्होंने कहा गर्मी बरसात ठंड के दिनों में पीआरडी के जवान सड़कों पर चौराहों पर सरकारी कार्यालयों में कई अन्य स्थानों पर कड़ी मेहनत कर ड्यूटी करते हैं उनके हिसाब से उनका वेतन काफी कम है सरकार प्रयास करेगी की पीआरडी जवानों की वेतन में भी बढ़ोतरी हो और उनकी जो समस्याएं हैं उनका सरकार के माध्यम से समाधान किया जाएगा
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने पीआरडी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद व पीआरडी जवानों को बधाई देते हुए आशा प्रकट की की सरकार पीआरडी जवानों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करें

यह भी पढ़ें 👉  70 विधानसभाओं में एक साथ हुए कार्यक्रम सरकार के पांच साल ‘नये इरादे-युवा सरकार’ कार्यक्रम आयोजित


पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला दत्त भट ने पीआरडी जवानों को संबोधित करते हुए कहा वास्तव में पीआरडी के स्वयंसेवक कठिन परिश्रम करते हैं परिश्रम के अनुसार उनका मेहनत आना काफी कम है कई अन्य प्रकार की भी उनकी समस्याएं हैं सरकार को उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए


इस अवसर पर हल्द्वानी की ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने आए हुए सभी पीआरडी जवानों व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने दिनेश प्रसाद को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने कहा दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में पीआरडी के जवान और अधिक मेहनत करेंगे
कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रमोद बोरा ने किया कार्यक्रम में ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष योगेश तिवारी पूर्व कनिष्ठ प्रमुख गणेश भंडारी ग्राम प्रधान मनीष आर्य ग्राम प्रधान सतवंत सिंह ग्राम प्रधान कमल पढ़लिया पार्षद प्रमोद पंत पार्षद चंद्रप्रकाश पार्षद राजेंद्र सिंह नेगी ग्राम प्रधान ज्योति आर्य पीआरडी प्रदेश महामंत्री विनोद नेगी पीआरडी जिलाध्यक्ष इंद्र लाल आर्य ब्लॉक कमांडर भीमताल धीरेंद्र सिंह जीना पीआरडी जवान श्याम लाल भोपाल नेगी कमल कुमार बाल किशन नीमा आर्य राजेंद्र सिंह नेगी पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष कैलाश शाह उपेंद्र कंडवाल दिलशाद हुसैन गिरीश भट्ट दर्जनों पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें 👉  पार्टी के अंदर किसी को भी अनुशासन की सीमा लांघने कि नहीं अनुमति – मदन कौशिक
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...