- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-01-17-at-11.24.29_cc26b2d6.jpg)
- संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति हल्द्वानी द्वारा आज नानक स्वीट्स में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कल जिलाधिकारी महोदया से मुलाकात करने की बात कही गयी है, काफ़ी दिनों से संपर्क करने पर जिलाधिकारी कार्यालय से वक्त नहीं मिल पाया इस कारण कल व्यापारी जिलाधिकारी महोदया से वार्ता करेंगे, व्यापारियों का कहना है कि जब ये सड़क जिला मार्ग के अंतर्गत आती है और जिला मार्ग का न्यूनतम मानक 9 मीटर है तो क्यों व्यापारियों को उजाड़े जाने के लिए 12 मीटर का प्रावधान किया जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश पर भी भ्रांति फैलाई जा रही है, जिसे जिला प्रशासन आधा मीटर की बात कह रहा है जबकि मुख्यमंत्री जी द्वारा दोनों तरफ एक -एक मीटर की बात कही गयी है ,हालांकि व्यापारी समाज इस छूट से खुश नहीं है इससे व्यापारियों का कोई लाभ नहीं हो रहा है, हम माननीय मुख्यमंत्री जी से भी अपील करते है कि अपने इस आदेश को 3 मीटर करने की कृपा करें जिससे अधिकतम व्यापारियों का व्यापार भी बच जाएगा और रोड भी चौड़ी हो जायेगी, प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल, सतविंदर सिंह अरोड़ा, विकास डिंगड़ा, राजू जोशी, केतन गुप्ता,अनिल कुमार, पंकज बंसल, लक्की डिंगड़ा, बलबीर सिंह, अनीस सहित प्रभावित व्यापारी उपस्थित रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595