विगत पिछले कई वर्षो में मज़दूर ,एनाउंसर, कंपाउडर ,कर्मचारियों की करंट लगने से हुई मौतों के बाबजूद नहीं जाग रहा विधुत विभाग
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
हल्द्वानी। लगातार हो रहे विधुत हादसों ने के बाबजूद नहीं जग रहा विधुत विभाग , यदि हल्द्वानी की ही बात की जाए कई लोग करंट लगने से गवा चुके है अपनी ज़िंदगिया , वही हर हादसे के बाद विधुत विभाग जांच के बाद कर्मचारियों एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बाते करता है ,लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती
बात की जाए हल्द्वानी के उजाला नगर में बिजली के करंट से पूर्व विगत पिछले कई वर्षो में हुई थी मौत , मंगल पड़ाव में एक चाट बिक्रेता का कर्मचारी झुलस गया था – वही सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास बिजली के पोल पर बैनर बाधँते हुए एक एनाउन्सर ( विक्की एनाउन्सर ) की करंट लगने से हुई थी मृत्यु – हाइडिल गेट के पास विधुत तार क्षतिग्रस्त होने से एक व्यक्ति की हुई थी दर्दनाक मौत
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/120139145_1327389347592896_8405848460387192548_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/120031810_1327167810948383_1457929230337607328_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/120026614_1327214914277006_5869196967308278597_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/120097961_1327214787610352_9135114462519827626_o.jpg)
वही शनिवार 18 तारीख को लाईन ठीक करने विधुत पोल पर चढ़े इलैक्ट्रीशियन की अचानक नीचे गिरने के कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार भवाली निवासी 52 वर्षीय भूपेंद्र बिष्ट पुत्र गोविन्द बिष्ट इलैक्ट्रीशियन था। बीते दिवस वह विद्युत लाइन ठीक करने के लिए विद्युत पोल में चढ़ा था। बताया जाता है कि इस बीच वह अचानक पोल से जमीन पर आ गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595