धार्मिक आयोजन में वाहन चालक एवं दो पहिया वाहन चालक नशा कर – बिना हेलमेट- ट्रिपल सवारी
वाहन ना चलाएं पकड़े जाने पर वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी – एसएसपी
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा कहा गया है कि गणेश महोत्सव आयोजनों के समय पूर्व वर्षों में देखा गया है की
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/DSC08882.jpg)
विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान वाहनों की संख्या अत्याधिक होने की वजह से यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित हो जाती है | एवं हल्द्वानी से रानीबाग तक ट्रैफिक जाम की स्थिति निरंतर बनी रहती है , जिसके कारण पहाडो से आने \ जाने वाले वाहनों की लम्बी कटारे लग जाती है , शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आज एक ट्रैफिक प्लान बनाने के लिये संबंधित थाना \ चौकियों के प्रभारियों के साथ मीटिंग की जाएगी एवं ट्रैफिक प्लान कि जानकारी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाई जाएगी ,एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि सभी आयोजकों से अपील की जाएगी की विसर्जन के वक्त वाहनों की संख्या कम से कम रखी जाए , जिससे कि जाम की स्थिति पैदा ना हो एवं आमजन को भी जाम की समस्या से जूझना ना पड़े , वहीं एसएसपी के द्वारा बताया गया कि विसर्जन के हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा किसी भी धार्मिक आयोजन में वाहन चालक एवं दो पहिया वाहन चालक नशा कर – बिना हेलमेट- ट्रिपल सवारी वाहन ना चलाएं पकड़े जाने पर वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220829_152632.jpg)
ब्यान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह
महानगर हल्द्वानी में गणेश महोत्सव कई स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं आयोजन के लिए सभी संबंधित थाना \ चौकियों एवं सीओ सिटी हल्द्वानी की आज्ञा संगलन किय जाने के बाद ही आयोजन की अनुमति दी जा रही है | शहर में ट्रैफिक की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत विसर्जन शोभायात्रा के दौरान वाहनों की संख्या निर्धारित तय की गई है , वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि विसर्जन शोभायात्रा में किसी भी तरह की अभद्रता या दिक्कत ना आए इसके लिए सीओ सिटी हल्द्वानी एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है , गाइडलाइन के अनुसार ही शोभा यात्रा निकाली जानी चाहिए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह जी के द्वारा बताया गया है कि अनुमति के दौरान आयोजकों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना की सरकारी गाड़ियों का पूर्ण का पालन किया जाए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595