उसके बाबजूद स्वास्थ विभाग के अधिकारी आंखे मूंद कर बैठे रह्ते है
जब कोई हादसा या कोई व्यक्ति शिकायत करता है तब स्वास्थ विभाग के अधिकारी सक्रिय दिखाई देते है ये रिश्ता क्या ?
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में कुकुरमुत्ते की भाँति गली मौहल्लो में बिना डिग्री के झौला छाप डॉक्टर आवासीय भवनों में क्लिनिक खोल कर जनता की ज़िंदगियों से कर रहे लगातार खिलवाड़ अभी कुछ ही दिनों पूर्व गौजाजाली में ऐसे ही क्लिनिक में इलाज करवाने गई महिला की हुई थी मृत्यु
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240128_152601.jpg)
- यदि महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम एवं आसपास के छेत्रो की बात की जाए एक विशेष नाम मिलेगा बंगाली क्लिनिक \ दवाखाना जिनके पास स्वास्थ विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति न ही
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240128_153806-1.jpg)
- मेडिकल डिग्री होती है इसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा अवैध क्लीनिकों पर लगातार कार्रवाई की गई बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और इंदिरा नगर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे तीन क्लिनिको को सील किया गया है मौके पर वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंची जहां पर उन्होंने क्लीनिक पर दस्तावेज चेक किया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240128_154754.jpg)
लेकिन मौके पर क्लीनिक चला रहे संचालक के पास दस्तावेज नहीं दिखे ऐसे में उन्होंने तत्काल दोनों क्लिनिक को सील कर दिया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
उन्होंने बताया कि उनको इस संबंध में शिकायत मिलती की बनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से क्लिनिक चल रहे हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे में आज दोनों क्लीनिक पर छापेमारी की गई
जहां पर संचालक के पास क्लीनिक चलाने से जुड़े कोई भी दस्तावेज मौके पर नहीं मिले ऐसे में नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए दोनों क्लिनिक को सील कर दिया गया है उन्होंने कहा हमें तरीके से क्लीनिक या मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595