दो बच्चियां बरसाती नाले में बही घर में कोहराम SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची

दो बच्चियां बरसाती नाले में बही घर में कोहराम SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूत्रों के हवाले से जानकारी के मुताबिक राजधानी देहरादून में तरला आमवाला रायपुर में दो बच्चियाँ के नाले के तेज बहाव में बह गयी, जिसके सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  ठेले पर सार्वजनिक मदिरा पान कराते बुज़ुर्ग पुलिस हिरासत में


पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाले बरसाती नाले उफान पर हैं, बरसाती नाले में दो बच्चियां बह गई, जिसके बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर भगत को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ..

गौरतलब है की तेज़ नाले का पानी अचानक आने से उसमें दो बच्चियां रचना 8 साल औरखुशी 7 वर्ष की बह गई। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का भाव बहुत तेज है, परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है।दूसरी बच्ची की तलाश जारी है, वही बच्चियों की पानी में डूबने यह सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...