हल्द्वानी। उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय डॉ इंदिरा ह्रदयेश की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया।
उत्तराखंड की निर्वाचित सरकार की पहली वित्त मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रही डा इंदिरा हृदयेश की पहली पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया। इंदिरा हृदयेश को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उन्हें विकास की देवी बताया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने इंदिरा हृदयेश के विकास कार्यो को याद किया। कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष के कामों के उत्तराखंड की जनता हमेशा याद रखेंगी।
आज होटल सौरभ के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि उत्तराखंड को इंदिरा हृदयेश ने विकास ही नहीं किया, बल्कि इस पहाङी राज्य को एक नई दिशा दिखाई। कहा कि वह हमेशा विकास की सोच के साथ आगे बढ़ती रही।
यहीं कारण है कि उत्तराखंड के हर वर्ग के लोग उन्हें याद करते हैं। नगर निगम के महापौर डा जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि इंदिरा हृदयेश ने विकास में राजनीतिक भेदभाव किए बिना कामों को आगे बढ़ाया।
हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह अंतिम समय तक उत्तराखंड के साथ ही हल्द्वानी के विकास कार्यो के लिए चिंतित रहती थी, अब उनके सपने का हल्द्वानी बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देनी होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595