जनाधार खिसकने के डर से चुनावों से पूर्व दल बदल की राजनीति-शुऐब

जनाधार खिसकने के डर से चुनावों से पूर्व दल बदल की राजनीति-शुऐब
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भारी बारिश के चलते हल्द्वानी से गोलापार खटीमा सितारगंज मार्गो को जोड़ने वाले गौला पुल के नजदीक पानी के तेज बहाव से सड़क हुई ध्वस्त जिसके कारण गौलापार व अन्य क्षेत्र का हल्द्वानी मुख्यालय से टूटा संपर्क अत्यधिक बारिश होने के कारण सड़क मार्ग ध्वस्त होने पर प्रदेश प्रमुख महासचिव शुऐब अहमद ने वर्तमान एव निवर्तमान सरकारों पर लगाए गंभीर आरोप

अत्यधिक बारिश होने के कारण पूरे प्रदेश में पहाड़ों की सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं शुऐब का कहना है कि यह एक आपदा है परंतु प्रदेश सरकार की भी काफी नकामियां उजागर होती हैं वही उनका कहना है कि हल्द्वानी नैनीताल मार्ग विगत पिछले 3 वर्षों से क्षतिग्रस्त है आज तक उसका निर्माण कार्य नहीं कराया गया प्रदेश सरकार अनेकों बार मार्गो को तोड़कर बनाते हैं ऐसे कार्यों पर जनता के टैक्स का करोड़ों रुपया बर्बाद किया जाता है वही उनके द्वारा बताया गया कि हल्द्वानी गौलापार मार्ग पर बना पुल सन 2008 में भी ध्वस्त हुआ था जिसके निर्माण कार्य पर करोड़ों रुपया खर्च किया गया था शुऐब का कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिए एवं प्रदेश में जिस सरकार के कार्यकाल में एवं अधिकारियों के सानिध्य में इसका निर्माण कार्य कराया गया था इसकी केंद्र की जाँच एजेंसियों से जांच होनी चाहिए आखिर यह जनता के टैक्स का पैसा है निर्माण कार्यों में कमीशन बाजी के खेल में कई सफेदपोश एवं अधिकारियों का हाथ होता है कमीशन के खेल में पुल एवं सड़कों के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जाती है जिसके कारण ऐसे हादसे होते हैं , वीर भट्टी का पुल विगत कई महीनों से क्षतिग्रस्त है जिसके चलते आम जनता एवं पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो सरकार 3 वर्षों में भीमताल मार्ग की तीन पुलिया नहीं बना सकी वह विकास के बड़े-बड़े दावे कर प्रदेश की जनता को गुमराह करते हैं शुऐब का कहना है कि वर्तमान एवं निवर्तमान सरकारों को सर्वप्रथम विकास कार्यों की ट्रेनिंग देनी चाहिए प्रदेश की दोनों सरकारों के द्वारा लूट खसूट की गई है जिसका परिणाम 2 दिन की बारिश में प्रदेश की जनता के सामने हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के चर्चित पार्षद समेत 3 लोगों के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का मामला हुआ दर्ज़

शुऐब के द्वारा ऐसे दूरस्थ स्थानों पर आपदा में फंसे लोगों के लिए सलामती की दुआ की गई जिनके क्षति के बारे में अभी तक शासन प्रशासन को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है शुऐब अहमद के द्वारा एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी एवं प्रशासनिक अधिकारी हरवीर सिंह के कार्यों की सराहना की गई उनके द्वारा बताया गया कि इस आपदा की घड़ी में शासन प्रशासन के अधिकारी बहुत ही बेहतर सराहनीय कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश की सरकार आंखें मूंद बैठी है गोला नदी में अवैध खनन को लेकर कहा गया कि जो भी अवैध खनन करता है ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से जांच कराई जाए आज अवैध खनन करने वाले सफेदपोश नेता सत्ता में काबिज हैं जो प्रदेश में विकास की बातें करते हैं केवल उन्हीं का विकास हुआ है प्रदेश में जो सरकार रही हैं उन्हीं के नेताओं का विकास हुआ है जनता के हितों को लेकर कोई विकास कार्य नहीं किए गए हैं वहीं चुनाव के मद्देनजर दल बदल की राजनीति करने वालो को लेकर कहा गया कि जो लोग इधर-उधर की राजनीति करते हैं अपना जनाधार खिसकते हुए देख चुनावों से पूर्व दल बदल की राजनीति करते हैं

यह भी पढ़ें 👉  अलग-अलग मामलो में बनभूलपुरा पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

देखे विडिओ

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...