परिसंम्पत्तियो से बेखबर नगर निगम सूत्रों के मुताबिक बिना अनुमति धड़ल्ले से जारी निर्माण कार्य

परिसंम्पत्तियो से बेखबर नगर निगम सूत्रों के मुताबिक   बिना अनुमति धड़ल्ले से जारी निर्माण कार्य
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी के सबसे व्यस्तम जेल रोड चौराहे पर नगर निगम की संम्पत्ति दुकाने व्यापारियों को किराएदारी के तहत व्यवसाय करने हेतू दुकाने किराए पर मुहैया कराई गई , दुकानो की छत पर जाने के लिये नगर निगम द्वारा जीना ( सीढिया ) भी बनाई गई थी

परन्तु एक व्यापारी ( किरायदार ) ने नगर निगम की दूकान अन्य व्यक्ति को बेच दी गई , खरीदार व्यापारी द्वारा नगर निगम द्वारा बनाया गया छत पर जाने वाले रास्ते ध्वस्त कर अपनी दूकान में विलय कर लिया गया , सूत्रों के मुताबिक़ जब इस मामले की शिकायत पत्रों के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियो से की गई , अधिकारियों द्वारा जाँच करने की बात कही गई , लेकिन काफी लम्बे आरसे तक कोई जाँच एवं कोई कार्यवाही नहीं की गई

अभी कुछ महीनो पूर्व नगर निगम महापौर के द्वारा जेल रोड चौराहे पर सौन्द्रियकरण को लेकर कार्य प्रारम्भ कराया गया , जिसके चलते जीजीआईसी स्कूल की दीवार भी तोड़ कर एक दीवार के निर्माण के लिए कार्य कराया गया , इसी का लाभ उठाते हुए , नगर निगम की दुकान स्वामी द्वारा छत पर जाने के लिए एक फाउण्डेशन एवं पिलरों का निर्माण करवा दिया गया , मामला संज्ञान में आने के पश्चात कुछ व्यक्तियों द्वारा विरोध करने पर पुनः जीने बनाने का कार्य रोक दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  300 बेड आरक्षित 80 आईसीयू सहित कोविड मरीजों के लिए

अभी पिछले लगभग 10 दिन पूर्व विधुत विभाग से अनुबंधित व्यक्ति के कर्मचारियों के द्वारा दुकानों की छत पर जाने की नियत से 11000 हाई टेंशन लाइन के ट्रांसफॉमर्स के आगे लगे दो हटाने का कार्य किया जा रहा था , जानकारी हासिल करने के लिए विधुत विभाग के एक अधिकारी से वार्ता की गई थी उनसे इस विषय में मालूम किया गया कि यह विधुत पोलो को क्यों स्थानांतरित किया जा रहा है विधुत अधिकारी के द्वारा बताया गया कि यदि ट्रांसफार्मर में किसी खराबी के कारण विधुत सप्लाई बाधित होती है कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी कारण पोलो को शिफ्ट किया जा रहा है लेकिन वही आज देखने में आया है पोल हटाते ही दुकान में के ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कार्य कर दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  संम्पत्ति बंटवारे को लेकर घमासान परिवार वाले हुए लहूलुहान मामला पहुँचा थाने मुकदमा दर्ज़

विधुत अधिकारी द्वारा जो वक्तव्य दिया गया था कि कार्य करते वक़्त पोल होने से कार्य में वाधा उतपन्न होती है , तो क्या अब सीढ़ियों के निर्माण से कार्य करने में वाधा उतपन्न नहीं होगी ,यदि बात की जाए सौन्द्रियकरण के नाम पर कार्य होने से पूर्व ही इसकी भूमिका पटल पर रखी दी गई थी बेस बनाकर पिलर बनाए गए थे परंतु विरोध के चलते निर्माण कार्य रोक दिया गया था इससे एक बात साफ होती है अवैध निर्माण कार्यों को संरक्षण दिया जा रहा है आखिर कौन से चेहरे हैं पर्दे के पीछे एक और जहां नगर निगम दावा करता है नगर निगम की संपत्ति पर बिना अनुमति के मरम्मत का कार्य भी नहीं कर सकते वहीं दूसरी ओर मुख्य चौराहे पर रातो रात निर्माण कार्य कर दिया जाता है वही जनता का कहना है कि इस निर्माण कार्य के पीछे अपने पद एवं सत्ता की हनक का दुरुपयोग करते हुए निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब के कारोबारियो के पास पहुँचने से पहले पुलिस हिरासत में कच्ची शराब के तस्कर

बाजार छेत्र में विगत पूर्व पिछले वर्षो में नगर निगम की दुकानों के ऊपर दोमंजिले अनुमति से किये गए निर्माण कार्य ??आज शहर में नगर

निगम के सभी शौचालय दुकानों में तब्दील हो गए हैं आखिर कौन दे रहा है ऐसे लोगों को शह

महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी ,,,,,,, 31 बंटालियन पीएसी अपर उपनिरीक्षक सरस्वती ह्यांकी जोशाल 28 मार्च...