उक्त भूमि में ना तो 143 है ना किसी प्रकार उप जिलाधिकारी या जिलाधिकारी की आज्ञा या अनुज्ञप्ति किसी प्रकार की प्राप्त उक्त दबंग गांव द्वारा वालों से गाली गलौज एवम बदसुलूकी करने की बात कही गई आखिर किसके संरक्षण में वन पंचायत \ राजस्व भूमि को किया खुर्द बुर्द
जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हलद्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से भवाली में एक दबंग द्वारा राजस्व भूमि में खेतों के सवरूप को खुर्दpurd करने की एक बड़ी खबर प्राप्त हो रही है जानकारी के मुताबिक नगारी गांव तल्लातिरछा खेत की निकट भवाली में एक दबंग द्वारा जो दान सिंह बोरा पुत्र पुष्कर सिंह तल्ला तिरछा के रहने वाले हैं उपरोक्त द्वारा अपने घर की राजस्व भूमि में खेतों के सवरूप को खुर्दpurd कर दिया गया है
उक्त दबंग गांव वालों से गाली गलौज कर रहा है और इसके द्वारा वन पंचायत की भूमि को भी काट करके खेत बना लिया गया है जिसकी जानकारी एसडीएम प्रमोद कुमार जिला नैनीताल तहसील नैनीताल को आज दिन में दी गई लेकिन उनके द्वारा भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जबकि वीडियो में स्पष्ट है
RTI कार्यकर्ता द्वारा खतौनी भी चेक की गई लेकिन उक्त भूमि में ना तो 143 है ना किसी प्रकार उप जिलाधिकारी या जिलाधिकारी की आज्ञा या अनुज्ञप्ति किसी प्रकार की प्राप्त नहीं है लेकिन उपयुक्त दबंग अपनी दबंगई के आधार पर कार्य कर रहा है जो अनुचित है और इस प्रकार खेतों के स्वरूप को वह खुर्द purd नहीं कर सकता, इस प्रकार से खेतों के स्वरूप को खुर्दबुर्द करने पर इसकी जमीन को सीज करते हुए इसकी भूमि की श्रेणी को बदलते हुए सरकारी खाते में अधिग्रहित की जाए।
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595