वोदका से प्यास बुझाई 4 लाख की नगदी उड़ाई पुलिस ने हवालात की हवा खिलाई

वोदका से प्यास बुझाई 4 लाख की नगदी उड़ाई पुलिस ने हवालात की हवा खिलाई
ख़बर शेयर करें -

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस् अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रू0 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शहर हल्द्वानी के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर अभि0 की गिरफ्तारी में सफलता
शहर हल्द्वानी क्षेत्र में हुई सनसनी चोरी की घटना का कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। >
अभि0 तौफीक पुत्र मसीत निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को चोरी की गयी धनराशि व मोबाईल फोन
सहित गिरफ्तार
आरोपी से कुल 4 लाख 70 हजार रुपए व 30 हजार का मोबाईल भी बरामद किया है।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दि0 23/09/2022 को श्री चक्षु तेजवानी पुत्र एस0एस0 तेजवानी निवासी धर्मपाल कालोनी बरेली हल्द्वानी की लिखित तहरीर बाबत दि0 23/09/2022 को अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर की मम्टी के चैनल गेट का ताला तोड़कर घर से 06 लाख रूपया नगद व एक मोबाईल सैमसंग ए 51 व पर्स से 5 हजार रू0 चोरी कर लेने के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई। उक्त तहरीर के आधार कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 506/2022 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना तत्काल उ0नि0 हरिराम प्रभारी चौकी मेडिकल के सुपुर्द की गयी । प्रारम्भिक विवेचना में वादी के घर से 440000/- नगद व 30 हजार रू0 की कीमती मोबाईल फोन (कुल 4 लाख 70 हजार रू0 ) चोरी जाना प्रकाश में आया ।

यह भी पढ़ें 👉   कॉलेज में भिड़े छात्र जमकर हुई मारपीट फूटे सिर पुलिस ने चलाए लट्ठ…देखें VIDEO

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का तत्काल अनावरण करने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये । हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल प्रभाव से 03 टीमें का गठित की गयी उक्त टीमों द्वारा घटनास्थल के आस – पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भली भांति अवलोकन कर, पुराने चोरों का सत्यापन कर व मुखबिर मामूर कर दि0 आज दि0 24/09/2022 को ही गांधी इण्टर कालेज हल्द्वानी के गेट के पास से अभि0 तौफीक पुत्र मसीत निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को चोरी की गयी धनराशि व मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में गिरफ्तार अभि0 द्वारा बताया गया कि वह नशे का लती है और अपने आदतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अन्जाम देता है दि0 23/09/22 की रात्रि में वादी चक्षु तेजवानी के घर में छत से घुसकर चोरी की घटना को अन्जाम दिया तथा इसी दौरान अभि0 द्वारा शिकायत कर्ता के घर में रखी vodka की बोतल से शराब पी । पुलिस टीम द्वारा घटना के खुलासे हेतु शहर हल्द्वानी के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया एवं मुखबिर एवं उक्त कार्यवाही के द्वारा अभि0 को गिरफ्तार करने में सफलता पायी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लैक गोल्ड चरस का खेल पहले बेटा अब माँ को 378 ग्राम अवैध चरस के साथ पुलिस ने पहुंचाया जेल

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम -1- तौफीक पुत्र मसीत अहमद निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष।

आपराधिक इतिहास:- 1- एफआईआर न0 263/19 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना बनभूलपुरा -2- एफआईआर न0 07/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना बनभूलपुरा-

यह भी पढ़ें 👉  अमृतपुर नदी में लोगो के अर्धनग्न नहाने से विधायक खफा ,एसएसपी से लगाई गुहार

पुलिस टीम -1- श्री हरेन्द्र सिंह चौधरी -2- व0उ0नि0 विजय मेहता -3- उ0नि0 हरि राम -4- उ0नि0 संजीत राठौड़-5- उ0नि0 गुलाब सिंह-
6- कानि0 राजेन्द्र प्रसाद – 7- कानि0 घनश्याम रौतेला -8- कानि0 प्रदीप – 9- कानि0 इसरार नवी -10- कानि0 जगदीश भारती

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...