प्रधानमन्त्री के द्वारा अंतरराष्ट्रीययोग दिवस मिशन को आयोजको द्वारा धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर भुवनेशवर ( उड़ीसा ) से मिल रही है | जानकारी के मुताबिक नेशनल योगा स्पोर्ट कम्पटीशन 2023 का आयोजन – 2 व 3 जून को यूनिवर्सल योगा स्पोर्ट फेडरेशन इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया | जिसमे देश भर से हज़ारो की संख्या में बेटिया एवम योगा क्लासेस अध्ययन करने वाले जूनियर एव सीनियर वर्ग के प्रतिभागी योगा नैशनल कम्पटीशन में प्रतिभाग करने भुवनेशवर ( उड़ीसा ) पहुंचे –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
प्रधानमंत्री के अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस से पहले ही आयोजकों ने लगाया पलीता प्रतिभागियों ने किया हंगामा
सबसे अहम बात यूनिवर्सल योगा स्पोर्ट फेडरेशन इंडिया के द्वारा प्रतिभाग करने के लिए प्रवेश शुल्क ( रजिस्ट्रेशन ) फीस 4000 हज़ार रूपये प्रति बच्चे से लिए गए –
वही यूनिवर्सल योगा स्पोर्ट फेडरेशन इंडिया के द्वारा कम्पटीशन समाप्ति के बाद परिणामो को घोषित किया गया –
मंच पर परिणामो की घोषणा में भेदभाव को लेकर देश के कोने कोने से पहुंचे प्रतिभागियों के अभिभावकों ने किया हंगामा –
अभिभावकों का कहना था कि यूनिवर्सल योगा स्पोर्ट फेडरेशन इंडिया के द्वारा कम्पटीशन में विजेता होने वाले प्रतिभागियों को नज़रअंदाज़ करते हुए आयोजक निर्णायक मण्डली के द्वारा जो पुरुस्कार वितरण सूची बनाई गई है यदि आयोजक समिति द्वारा किसको विजेता घोषित करना है निर्धारित था तो हमारा पैसा हमारे बच्चो के साथ कम्पटीशन का नाटक क्यों किया गया
सबसे अहम बात ऐसे आयोजको के द्वारा प्रधानमन्त्री के द्वारा अंतरराष्ट्रीययोग दिवस मिशन को आयोजको द्वारा धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595