नये वार्डों से कर वसूली रोके नगर निगम अन्यथा होगा उग्र आंदोलन-भोला भट्ट

नये वार्डों से कर वसूली रोके नगर निगम अन्यथा होगा उग्र आंदोलन-भोला भट्ट
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | नगर निगम में सम्मीलित किये गये नये ग्रामीण क्षेत्रों से टैक्स वसूली के विरोध में हल्द्वानी ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जमकर नारेबाजी कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।


नये वार्डों से टैक्स वसूली के विरोध में जनता और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए ग्रामीण ब्यवसायियों व जनता से हो रही जबरन कर वसूली रोकने की मांग की।और कहा कि कोरोना महामारी के कारण ब्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं,ऐसे में सरकार आर्थिक मदद देने के बजाय जबरन टैक्स वसूल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला मोबाइल लूटने वाला चौपला चौराहा दमुआ ढुंगा निवासी रवि को पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे


प्रदर्शन में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी बिकासखंड की 36 ग्रामसभाओं को नगर निगम में शामिल करते समय तत्कालीन बीजेपी सरकार ने जनता को आश्वस्त किया था कि नगर निगम द्वारा 10 साल तक जनता से किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूला जायेगा,जबकि महानगर में शामिल किये जाने के बावजूद भी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,परंतु दुर्भाग्य से नगर निगम अब ग्रामीण जनता से किये गये वादे के खिलाफ टैक्स वसूल रहा है।
भोला भट्ट ने तत्काल बीजेपी सरकार के इसारे पर नगर निगम द्वारा नये वार्डों से की जा रही टैक्स वसूली रोकने की मांग की,अन्यथा अनिश्च्तकालीन धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद,कनिष्ठ प्रमुख जया कर्नाटक,महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस नीमा भट्ट,नीरज तिवारी,पूर्व प्रधान भागीरथी बिष्ट,पूर्व प्रधान राजीव साह,पूर्व प्रधान कानू बिष्ट,पूर्व प्रधान बिजय लक्ष्मी खड़का,पूर्व पार्षद शोभा बिष्ट,महेश कांडपाल,किरन मेहरा,हिमांशू जोशी,पुष्पा नेगी,उमेश बिनवाल,विमला सांगुड़ी,दीप्ति तिवारी,मोनिका सती,गोविंद सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...