प्राप्त सूचना के अनुसार 39 कर्मियों (ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2) को ले जा रही सिविल बस के ब्रेक फेल होने के बाद नदी के किनारे गिर गई
हादसे के शिकार हुए यह जवान अमरमाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहे थे.
रेस्कूय करने में खासी परेशानी हो रही थी. हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल करना पड़ा.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिले में ITBP जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्राप्त सूचना के अनुसार 39 कर्मियों (ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2) को ले जा रही सिविल बस के ब्रेक फेल होने के बाद नदी के किनारे गिर गई. यह बस सैनिकों को चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर लेकर जा रही थी. इस हादसे में 6 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 30 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. वहीं तीन जवान मामूली रुप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज पहलगाम और अनंतनाग के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं गंभीर रुप से घायल हुए जवानों को श्रीनगर ले जाया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार आईटीबीपी के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिरी थी, हादसों के कारणों की जांच की जा रही है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-16-13-10-48-79_0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb-1-1024x652.jpg)
जहां पर यह हादसा हुआ है, वह पहलगाम से 16 किलोमीटर से दूर है, इसी जगह को अमरनाथ यात्रा का शुरुआती प्वाइंट माना जाता है. हादसे के शिकार हुए यह जवान अमरमाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होने के चलते ड्राईवर वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और जवानों से भरी बस पलटते हुए सीधे खाई में जा गिरी, कई फुट गहरी इस खाई में गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए हैं. हालांकि खुफिया विभाग इसके पीछे किसी साजिश की भी जांच कर रहा है.
आसान नहीं रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के दौरान बस फिसलकर कई फुट गहरी खाई में जा गिरी है. यहां से जवानों को रेस्कूय करने में खासी परेशानी हो रही थी. हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल करना पड़ा. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के लिए गई टीम अब नदी की भी तलाश कर रही है, आशंका है कि कही बस के पलटने के कारण कोई जवान लहरों की चपेट में न आ गया हो. फिलहाल किसी जवान के संकेत नदी से नहीं मिले हैं.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595