- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज़ भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हरी कृपा वैक्ट हाल में सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री आदित्य कौठारी जी रहें
मंचासीन रहे जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र ढैला,जिलापंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, उपाध्याय आनन्द दरम्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री नवीन भट्ट व रंजन बर्गली, पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र ढैला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संगठन के विषय में विस्तार से बताया और संगठन की रितीनिती की रूपरेखा बनाई।
जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी ने कहा हमें संगठन के लिए लगातार प्रयास करते रहना और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर जोर दिया तथा हर व्यक्ति तक पहुंच कर जनता के कामों के समाधान के लिए हम और हमारा हर ऐक कार्यकर्ता संकल्प बद्ध है ।
मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री आदित्य कौठारी जी ने अगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आहवान किया और विधानसभा में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी,
कौठारी जी ने कहा की हर कार्यकर्ता अपने-अपने जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण समर्पित भाव से करें और पार्टी को परम वैभव की और ले जायें, हमारे को दायित्व पार्टी के कामों के लिए मिले हैं और जिन लोगों को कार्यक्रम और पार्टी की जिम्मेदारी मिली है उन्हें उसे बखूबी निभाते हुए बूथ स्तर तक पहुंचाना लक्ष्य है हम चुनाव को ज्यादा मजबूती से लड़ें और जनता के समाधान के लिए तत्पर रहे।
आज़ कार्यक्रम में विषेष जिम्मेदारी मिली बंशीधर भगत विधानसभा संयोजक, देवेन्द्र ढैला विधानसभा प्रभारी ,भगवान तिवारी विधानसभा सह प्रभारी
मंच संचालन भगवान तिवारी ने किया
कार्यक्रम में मौजूद रहे लाखन निगल्टिया, भुवन भट्ट, सुरेश गोंड, धीरज पाण्डे, राजेंद्र नेगी, जोंगा मैहरा, विक्रम जंतवाल, चंदन बिष्ट, कल्पना बौरा, कंचन कश्यप,प्रवीन जोशी, मोहन पाठक, दीपक सनवाल, आदि लोग मौजूद रहे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595