हिमाचल की तर्ज़ पर हो भू-क़ानून- भावना पांडे

हिमाचल की तर्ज़ पर हो भू-क़ानून- भावना पांडे
ख़बर शेयर करें -

जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्षता भावना पांडे ने भू कानून पर उठाई आवाज

संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | राज्य आंदोलनकारी और जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो हम हिमांचल की तर्ज पर भू कानून लागू करेंगे। भावना पांडे ने देहरादून के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क भू-कानून को लेकर चल रहे धरने को समर्थन दिया। यहां लगातार ग्यारहवे दिन भी अनशन जारी है.. आंदोलन कारियों के बीच जाकर भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की नींव की अग्रणी रही मातृशक्ति की मूलभावनाओं के साथ जो खिलवाड़ हुआ हैं वो हमारे बीच के ही नेताओं ने किया हैं.. भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान की संयोजक सुलोचना भट्ट व सहसंयोजक धना वाल्दिया भी आंदोलन में शामिल हैं। यहां महिला आंदोलनकारी सख्त भूकानून की मांग को लेकर अनशन कर रही हैं। इनकी मांग है कि हिमांचल की तर्ज़ पर उत्तराखंड में भू-क़ानून बने। भावना पांडे ने कहा कि आज की तस्वीर फिर उत्तराखंड में 1994 की याद दिला रही है ज़ब राज्य आंदोलन को लेकर मातृशक्ति सड़कों पर जनगीतों को लेकर उतरती थी.. आज वही पुनरावृत्ति हो रही है.. फिर से एकबार मातृशक्ति उसी जोश से लड़ रही है और अंत तक लड़ने की शक्ति को लेकर अनशन कर रही है।

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...