पर्यटन नगरी नैनीताल में 4 दिन में 3000 से अधिक बाहरी व्यक्तियो/श्रमिको के सत्यापन का आंकड़ा पार

पर्यटन नगरी नैनीताल में 4 दिन में 3000 से अधिक बाहरी व्यक्तियो/श्रमिको के सत्यापन का आंकड़ा पार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | बाहरी व्यक्तियो/श्रमिको/किरायदार/घरेलू सत्यापन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी बड़ों को अपने-अपने सर्किल थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत वृहद रूप से सत्यापन अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे जनपद में क्राइम कंट्रोल किया जा सके।

इसी क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम नैनीताल के दिशा- निर्देशन एवं श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली मल्लीताल एवं तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त रूप से सत्यापन कार्यवाही के दौरान हजारों की संख्या में बाहरी व्यक्तियों/श्रमिको के सत्यापन किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल की आग बुझाने में सरकार नाकाम : बल्यूटिया

आपको बताते चलें कि विगत 26 मई से प्रचलित सत्यापन अभियान की कार्यवाही के दौरान विगत 4 दिवस में सर्किल नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत अब तक कुल 3061 लोगों के पुलिस सत्यापन किए जा चुके हैं जो कार्यवाही भविष्य में भी प्रचलित रहेगी।
सत्यापन कार्रवाई का थानावार विवरण

यह भी पढ़ें 👉  ठगो ने उड़ाई हज के लिए जमा की गयी 90000/ की रकम वनभूलपुरा पुलिस व साईबर सैल के त्वरित प्रयासो से सम्पूर्ण धनराशि वापस मिली।

कोतवाली मल्लीताल
➡️फड़ खोखा कारोबारी – 142 सत्यापन
➡️बाहरी मजदूर श्रमिक 377 सत्यापन
➡️घरेलू किरायेदार सत्यापन -519 सत्यापन
➡️ नाव चालकों के सत्यापन 200
➡️ टैक्सी चालकों के सत्यापन 56
➡️होटल गाइडों के सत्यापन 48
कुल सत्यापन 1342
थाना तल्लीताल
➡️फड़ खोखा कारोबारी – 50 सत्यापन
➡️बाहरी मजदूर श्रमिक 84 सत्यापन
➡️घरेलू किरायेदार सत्यापन -1204 सत्यापन
➡️ नाव चालकों के सत्यापन 111
➡️ टैक्सी चालको के सत्यापन 120
➡️होटल गाइडों के सत्यापन 150
➡️ कुल सत्यापन 1719

मंडी सचिव दिग्विजय का बड़ा एक्शन दालों की अवैध गाड़ियां व्यापारियों से ₹20000 वसूला जुर्माना

मंडी सचिव दिग्विजय का बड़ा एक्शन दालों की अवैध गाड़ियां व्यापारियों से ₹20000 वसूला जुर्माना

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़े खबर हल्द्वानी से मिल रही है जानकारी के मुताबिक...