पत्थरबाजो दंगाईयों का इलाज तसल्लीबख्श किया जाता है-नैनीताल पुलिस >VIDEO

पत्थरबाजो दंगाईयों का इलाज तसल्लीबख्श किया जाता है-नैनीताल पुलिस >VIDEO
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी कप्तान मीणा के हवालात में हर दंगाई का हिसाब मैंने गलती से पत्थर फेंक दिया

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी प्रेसवार्ता में कप्तान मीणा ने कहा कि दंगाईयों के धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। किसी भी दंगाई को नहीं छोड़ा जायेगा।

दंगाईयों के नाम जिन्हें अब अपने पत्थर मारने पर हो रहा पछतावा

1 -महबूब आलम (पुत्र अब्दुल रउफ), निवासी लाइन नं-16 बनभूलपुरा.
2 -जिशान परवेज (पुत्र स्व० जलील अहमद), निवासी वार्ड नं-21, इंद्रानगर लाइन नंबर-14, बनभूलपुरा.
3 -अरशद (पुत्र अमीर अहमद), निवासी लाइन नं-12, बनभूलपुरा.
4 -जावेद सिद्दकी (पुत्र स्व० अब्दुल मोइन), निवासी लाइन नं-17, बनभूलपुरा.
5 -अस्लम चौधरी (पुत्र स्व० इब्राहिम), निवासी लाइन नं-03, बनभूलपुरा.
6 -जुनैद पुत्र असलम निवासी इंद्रानगर से एक तमंचा, आठ कारतूस।
7- मोहम्मद निजाम पुत्र असलम निवासी इंद्रानगर एक तमंचा आठ कारतूस।
8 -महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती एक तमंचा छह कारतूस।
9 -शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इंद्रानगर से एक तमंचा 10 कारतूस।
10 -अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
11 -शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
12 – मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद फईम निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
13 -शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा से एक तमंचा सात कारतूस।
14 -शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा।
15 -इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा
16 -शानू उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
17 -रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
18- गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
19 -रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
20 -मोहम्मद फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा से एक तमंचा पांच कारतूस बरामद किए।
21- जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा के पास से एक तमंचा और छह जिन्दा कारतूस बरामद किए।
22 -मोहम्मद साद पुत्र रईश अहमद निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा।
23 -मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बनभूलपुरा।
24 -अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
25 -शाहरूख पुत्र महबूब निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
26 -अरजना पुत्र इरफान निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
27 -रिहान पुत्र अशफाक निवासी पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा।
28 -जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।
29- मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नंबर 31 इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
30 -माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
31 -शोएब पुत्र बब्बू खां नि० लाईन न०-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष
32- भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि० वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष ।
33 -समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि० वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 03 कारतूस जिन्दा व 02 खोखे
34 -जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि० ताज मस्जिद, बनभूलपुरा 1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा।
35 -साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि० मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र-19 वर्ष ।
36 -शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि० इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा साम्प्रदायिक ताकतों से लड़कर देश को एकजुट करेगी -सुमित हृदयेश>>देखे VIDEO

भ्रामक खबरें पोस्ट ना करें – एसएसपी नैनीताल

कप्तान की कार्रवाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दंगे में शामिल 36 दंगाई अभी तक सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। वहीं 9 तमंचे, 159 कारतूस, दो खोखे बरामद किये हैं जबकि 41 शस्त्र धारकों के निरस्त शस्त्र थाने में जमा भी कर लिए है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑन लाइन जुए के विवाद में नाबालिक को मारी गोली ,,,,,पुलिस ने पहुंचाया जेल
41 लाइसेंस की हथियार ज़ब्त दंगाइयों से मिले अवैध असले छे: दंगाई गिरफ्तार एसएसपी नैनीताल

साथ ही सोमवार को मुख्यमंत्री ने दंगे वाली जगह थाना खोलने की घोषणा की थी, जिसमें आज नई पुलिस चौकी भी खोल दी है। बनभूलपुरा दंगे में शामिल दंगाईयों ने जो हिंसा हल्द्वानी जैसे शांत शहर में मचाई।

बनभूलपुरा में हुई उक्त हिंसक घटना को मद्देनजर रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा नया पुलिस थाना खोले जाने हेतु की गयी घोषणा के कम में तत्काल अनुपालन करते हुए प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित की गयी है।

जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 02 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा श्री योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र महोदय की उपस्थिति में कराया गया। चौकी। चौकी में एक उपनिरीक्षक कर कांस्टेबलों की तैनाती की गई है तथा मौके पर पीएसी व पैरामिलिट्री सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है भविष्य में सभी राजकीय कार्य युक्त चौकी से ही संपादित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नशा करने करने के लिए लूट की घटना को दिया अंजाम लुटेरे पुलिस गिरफ्त में

अब वह अपनी गलती पर पछता रहे हैं, कह रहे है कि मैंने गलती से पत्थर फेंक दिया था। जिस समय आगजनी, पत्थराव और थाना को आग के हवाले किया गया। यह तो उसी समय सोचना था कि इसका अंजाम क्या होगा। अब तो दंगाईयों को पुलिस उनके अंजाम तक पहुंचा रही है। इसी के डर से अभी कई दंगाई फरार हैं जबकि कई हिरासत में है।

बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की कप्तानी में जो ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं। कप्तान मीणा हर पुलिसकर्मी, हर मीडियाकर्मी और हर नगर निगम के कर्मचारी के दर्द की वसूली कर रहे है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया था, हर दंगाई का हिसाब होगा। जिसके बाद कप्तान मीणा दंगाईयों से हिसाब ले रहे है। जिस तरह से कप्तान ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, उससे उनके इरादे साफ हो चुके हैं एक भी दंगाई नहीं छूटेगा, वीडियो से लेकर फोटो तक, डोन्र से लेकर सीसीटीवी तक जो दंगाई जिसमें दिखेगा, उसे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और नगर निगम के कर्मचारियों के दर्द का हिसाब चुकता किया जायेगा।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...